Congress Manifesto for UP Election: यूपी में पहले चरण को वोटिंग में सिर्फ एक दिन बाकी है, कल पश्चिम यूपी (Western UP) के 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग होगी लेकिन इससे पहले लखनऊ (Lucknow) की दौड़ ने एक और दिलचस्प मोड़ ले लिया है. अब लड़ाई लोकप्रिय नारों से मुफ्त वाले वादों पर आ गई है. मंगलवार को बीजेपी और समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणापत्र में मुफ्त वाले वादों की झड़ी लगा दी. वहीं आज कांग्रेस वोटिंग से सिर्फ एक दिन पहले नहले पर दहला जड़ने की तैयारी में हैं. 


कांग्रेस के घोषणा पत्र का क्या है नाम?


यूपी में बेटियों के दम पर सबसे बड़ी लड़ाई लड़ने उतरी कांग्रेस आज खोलेगी अपने वादों का पिटारा. आज दोपहर 1 बजे लखनऊ के पार्टी दफ्तर में कांग्रेस महासचिव और पार्टी की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी यूपी चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी करेगी. इसे उन्नति विधान नाम दिया गया है. इस मौके पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत प्रदेश संगठन के तमाम बड़े नेता भी मौजूद होंगे. 


UP Election में महिलाओं का असर, इस बार करीब 7 करोड़ वोटर, कांग्रेस के महिला दांव के बीच किसके पक्ष में वोट करेंगी महिलाएं?


घोषणा पत्र में बेटियों के लिए बड़े एलान की संभावना


यूपी में 33 साल से सत्ता का अकाल देख रही ही कांग्रेस पहले ही यूपी के वोटरों से कई सारे वादे कर चुकी है. कांग्रेस का जोर खासकर महिला वोटरों पर है जो नई सरकार बनाने में सबसे अहम भूमिका निभाएंगी. यही वजह है कि यूपी की 403 सीटों पर अकेले लड़ रही कांग्रेस ने 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देकर नई राजनीति की शुरूआत की है. ऐसे में माना जा रहा है कि आज जारी होने वाले घोषणापत्र में भी बेटियों के लिए बड़े ऐलान होंगे और साथ ही मुफ्त के वादों से किसानों नौजवानों को भी साधने की कोशिश होगी.


UP Election 2022: चंद्रशेखर आजाद ने गोरखपुर की सदर सीट से दाखिल किया नामांकन, बताया CM योगी के खिलाफ क्यों लड़ रहे हैं चुनाव