UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में सिर फुटौव्वल, प्रदेश उपाध्यक्ष ने नेतृत्व क्षमता पर खड़े किए सवाल
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सुहैल अंसारी ने प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी पर ताबड़तोड़ हमले किए. नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा कि खाबरी से कांग्रेस संभलने वाली नहीं.
Mission 2024: लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस में सिर फुटौव्वल शुरू हो गई है. प्रदेश उपाध्यक्ष सुहैल अंसारी ने प्रदेश नेतृत्व पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस की हार का ठीकरा प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी (Brijlal Khabri) पर फोड़ा. सुहैल अंसारी ने टिकट के बेचे जाने और खरीद फरोख्त का भी आरोप लगाया. बता दें कि कर्नाटक और हिमाचल चुनावों में मिली जीत से उत्साहित कांग्रेस को आम चुनाव 2024 से काफी उम्मीद है. महागठबंधन में अपनी शर्तों पर चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई जा रही है लेकिन यूपी कांग्रेस में कुछ भी ठीक नहीं दिख रहा.
नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस की क्यों हुई फजीहत?
उत्तर प्रदेश कांग्रेस में प्रदेश उपाध्यक्ष सुहैल अंसारी ने प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी पर ताबड़तोड़ हमले किए. सुहैल अंसारी की माने तो प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी की वजह से कांग्रेस को निकाय चुनाव में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाते हुए कहा कि खाबरी से कांग्रेस चलनेवाली नहीं है. उन्होंने कहा कि लखनऊ से प्रदेश अध्यक्ष ने टिकट बांटे. जिलाध्यक्ष के काम को प्रदेश अध्यक्ष ने किया. इसलिए कांग्रेस का कानपुर में बुरा हश्र हुआ.
प्रदेश उपाध्यक्ष ने बृजलाल खाबरी पर लगाए आरोप
सुहैल अंसारी का कहना है कि इस बार निकाय चुनावों में 30 से 35 कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों के जीतने की उम्मीद थी. लेकिन टिकट वितरण इस तरह किया गया कि कांग्रेस निकाय चुनाव बुरी तरह हार गई. सुहैल अंसारी को अनुशासन समिति ने भीतरघाती के रूप में चिह्नित किया है. संयोजक राजेश सिंह के नेतृत्व वाली समिति ने प्रदेश उपाध्यक्ष को पार्टी विरोधी काम करने वाला बताया. पार्टी विरोधी गतिविधि का साक्ष्य होने का दावा करते हुए पूरी रिपोर्ट आलाकमान को भेजी है. सुहैल अंसारी को नोटिस थमाते हुए स्पष्टीकरण मांगने की बात कही गई है.