UP News: उत्तर प्रदेश में रामपुर (Rampur) और आजमगढ़ (Azamgarh) की लोकसभा (Lok Sabha) सीटों पर उपचुनाव होना है. इन दोनों सीटों पर उपचुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. हालांकि बसपा (BSP) ने पहले ही रामपुर से चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया था. जबकि आजमगढ़ सीट पर पार्टी ने पहले ही उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. अब कांग्रेस (Congress) भी इन दोनों सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.


क्या हुआ फैसला?
आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव होना है. इन दोनों सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस भी उम्मीदवार उतार सकती है. सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही पार्टी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है. इस पहले कहा जा रहा था कि प्रदेश में संगठन नहीं होने की वजह से पार्टी इन दोनों सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी. हालांकि अब जल्द ही उम्मीदवारों के नाम सामने आ सकते हैं.


Gyanvapi Masjid: पुलिस ने रोका तो भड़के स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, कहा- 'क्या भगवान भूखे और प्यासे रहेंगे?...'


कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं. ऐसे में अभी पार्टी संगठन राज्य में नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा का इतंजार कर रहा है. ये देखना भी दिलचस्प होगा कि पार्टी उपचुनाव के लिए किसे उम्मीदवार चुनती है. ये भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी पूरी तरह से यूपी में अभी सक्रिय नहीं हो पाई हैं. उनका प्रयास है कि पहले राज्य में पार्टी संगठन को मंजबूत किया जाए. उसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव का लक्ष्य रखा जाए. बता दें कि राज्य में बसपा रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव नहीं लड़ रही है. जबकि पार्टी ने पहले ही आजमगढ़ के लिए शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. 


ये भी पढ़ें-


Rakesh Tikait का बड़ा आरोप, बोले- 'मेरे परिवार को तोड़ने का चल रहा षड्यंत'