UP Politics: कांग्रेसी एक बार फिर सड़कों पर निकल पड़े हैं. एक बार फिर आंदोलन की मशाल थाम ली है. मेरठ में कांग्रेसियों ने महंगाई, यूपी में बढ़ते अपराध को लेकर कमिश्नरी घेरी और खूब हंगामा किया. कांग्रेसी कमिश्नरी के आगे ही धरना देकर भी बैठ गए. कई थानों की फोर्स भी मौके पर मौजूद रही. कांग्रेसियों ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बीजेपी के नेताओं की टिप्पणी से कांग्रेसी बेहद गुस्से में दिखे.


मेरठ में कांग्रेसियों ने कमिश्नरी पर 11 बजे हल्ला बोल का ऐलान किया था. अचानक से मूसलाधार बारिश शुरू हो गई, बारिश बंद नहीं हुई, जिसके चलते करीब 12 बजे कांग्रेसी कमिश्नरी पर नारेबाजी करते हुए पहुंच गए. कुछ छाते में थे और कुछ बिना छाते के और फिर कमिश्नरी पर जमकर प्रदर्शन किया गया. कांग्रेसी कमिश्नरी के सामने ही धरना देकर बैठ गए और जमकर नारेबाजी चलती रही. हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर कांग्रेसी कमिश्नरी पहुंचे और जमकर नारेबाजी करते हुए कमिश्नरी के गेट के सामने ही धरना देकर बैठ गए. 


कमिश्नरी का गेट फांदकर अंदर घुसना चाहते थे कांग्रेसी
कांग्रेसी हंगामा करते हुए कमिश्नरी के गेट पर चढ़ गए और गेट फांदकर अंदर भी दाखिल होना चाहते थे, लेकिन मौके पर पहले ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स लगा दी गई थी. कांग्रेसी जैसे ही गेट फांदकर अंदर दाखिल होने की कोशिश करने लगे और नीचे खड़े कांग्रेसी भी गेट खोलने की मांग पर अड़े रहे. पुलिस ने कांग्रेसियों को आगे नहीं बढ़ने दिया और वहीं पर रोक लिया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि, महंगाई ने गरीब की कमर तोड़ डाली है और रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. महंगाई रोकने में सरकार नाकाम है.


मेरठ में कांग्रेसियों के इस आंदोलन की अगुवाई करने के लिए कांग्रेस के मेरठ प्रभारी बिजेन्द्र यादव पहुंचे थे. बड़ी संख्या में कांग्रेसियों के लेकर आंदोलन की अगुवाई करते हुए कमिश्नरी पहुंचे. कांग्रेसियों का कहना है कि, मोदी  के मंत्री हमारे नेता राहुल गांधी पर जिस तरीके की टिप्पणी कर रहें हैं, उन्हें मंत्रीमंडल से बर्खास्त किया जाना चाहिए. कांग्रेस अब चुप नहीं बैठेगी. उनका इशारा मोदी मंत्रीमंडल के मंत्री नवनीत सिंह बिट्टू को लेकर था. मेरठ प्रभारी बिजेन्द्र यादव ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था बदहाल है और बाबा शेखी बगार रहें हैं.


बुलडोजर पंचर हो गया है, महिलाएं सुरक्षित नहीं-कांग्रेस
महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने कहा कि सुप्रीम कोट ने योगी के बुलडोजर को पंचर कर दिया है. उन्होंने एनकाउंटर पर सवाल किया कि पुलिस यदि इतनी ही निशानेबाज है तो फिर पैर में गोली क्यों लगती है, सीने और सिर पर क्यों नहीं लगती है, जनता बीजेपी को उखाड़ फेंकेगी. कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा कि प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं और और योगीराज में कानून व्यवस्था बेकार है, महंगाई रोकने के प्रयास ही नहीं किए जा रहे.


ये भी पढ़ें: Prayagraj: नकली नोट छापने के मामले में सील हुआ था मदरसा, नोटिस का दिया जवाब