यूपी कांग्रेस अध्यक्ष लल्लू का हमला, कहा- आराम तलबी में लगी है सरकार, काले कानून वापस लें
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मोदी और योगी सरकार को किसान विरोधी बताया. इसके साथ ही यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि यूपी में जंगलराज है.
मथुरा. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले यूपी कांग्रेस संगठन निर्माण में जुटी हुई है. इसी सिलसिले में यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू मथुरा पहुंचे. लल्लू ने बताया कि 60 हजार गांवों में संगठन की इकाइयों का गठन कर उसे मजबूती देना हमारा लक्ष्य है. इस महीने के अंत तक हम उस लक्ष्य को पूरा करेंगे.
किसान विरोधी है सरकार : लल्लू लल्लू यहां पर केंद्र और राज्य सरकार पर निसाना साधने से भी नहीं चूके. उन्होंने मोदी और योगी सरकार को किसान विरोधी बताया. इसके साथ ही यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि यूपी में जंगलराज है.
लल्लू ने कहा, "यह सरकार किसान विरोधी है. यह काला कानून है. किसानों की बात सुनने के बजाय सरकार आराम तलबी में लगी हुई है. आदरणीय राहुल गांधी जी ने संसद में भी विरोध किया था और सड़कों पर भी विरोध किया था. स्पष्ट रूप से ये पूरी तरह एमएसपी को समाप्त करने की साजिश है. जमाखोरी को बढ़ावा देने की कोशिश सरकार द्वारा की जा रही है."
"किसानों के साथ खड़ी है कांग्रेस" लल्लू ने आगे कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है पार्टी किसानों की आवाज को कभी दमने नहीं देगी. जब तक किसान खुशहाल नहीं होगा देश और गांव का विकास संभव नहीं है.
ये भी पढ़ें: