यूपी सिपाही कांस्टेबल भर्ती: डॉक्यूमेंट और फिजिकल टेस्ट की डेट जारी की, यहां चेक करें पूरी डिटेल
UP Police: यूपी पुलिस की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट बीते 21 नवंबर को आए थे. अब लगभग ढाई गुणा अधिक अभ्यर्थियों को डीवी-पीएसटी के लिए बुलाया जाएगा.
UP Constable Recruitment: उत्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद अभ्यर्थियों के लिए डॉक्यूमेंट की जांच और फिजिकल टेस्ट परीक्षण 26 दिसंबर से होगा. यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड के डीजी राजीव कृष्ण के अनुसार सभी जिलों की पुलिस लाइन में डॉक्यूमेंट की जांच और फिजिकल टेस्ट की व्यवस्था कराई गई है. अभ्यर्थी 16 दिसंबर से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई असुविधा होने पर अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 8867786192 पर संपर्क कर सकते हैं. यूपी पुलिस की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट बीते 21 नवंबर को आए थे. अब इस रिजल्ट के आधार पर आरक्षी नागरिक पुलिस के कुल 60,244 पदों की तुलना लगभग ढाई गुणा अधिक अभ्यर्थियों को डीवी-पीएसटी के लिए बुलाया जाएगा. डीवी-पीएसटी के लिए सभी जिलों में डिप्टी कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है.
भर्ती के लिए क्या है तैयारी
डिप्टी कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति में पुलिस और शिक्षा विभाग के राजपत्रित अधिकारी और चिकित्साधिकारी भी शामिल हैं. भर्ती बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार फिजिकल टेस्ट से असंतुष्ट होने की दशा में अभ्यर्थी टेस्ट के बाद उसी दिन अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे. इसके लिए सभी जिलों में एक अपर पुलिस अधीक्षक को नियुक्त किया गया है. यदि डॉक्यूमेंट की जांच और फिजिकल टेस्ट में अपेक्षित संख्या में अगर अभ्यर्थी सफल नहीं होते हैं तो इस स्थिति में मेरिट के आधार पर अतिरिक्त अभ्यर्थियों को बुलाए जाने की तैयारी है.
'मजहबी पहचान की वजह से निशाने पर अल्पसंख्यक', लोकसभा में इकरा हसन का भाषण बना चर्चा का विषय
बोर्ड जनवरी 2025 के तीसरे हफ्ते में इस भर्ती के लिए दौड़ कराने की तैयारी कर रहा है. बोर्ड के अध्यक्ष ने अभ्यर्थियों से नियमित रूप से बोर्ड की वेबसाइट देखने की अपील की है. बता दें कि सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन अगस्त में दस पालियों में हुआ था. उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सूची पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की साइट पर 21 नवंबर को जारी किया गया था. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की दिनांक 23, 24, 25 30 और 31 अगस्त 2024 को लिखित परीक्षा हुई थी.