UP Police Bharti Exam 2024: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों के अनुपस्थित रहने का आंकड़ा चौकाने वाला है. मेरठ में दो पालियों में हुई पुलिस भर्ती परीक्षा में 12 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी पहले ही दिन अनुपस्थित रहे. ये आंकड़ा काफी बड़ा है और चौकाने वाला भी है. इसको लेकर तमाम बातें सामने भी आ रही हैं. पूरे प्रदेश की बात करें तो ये आंकड़ा लाखों में होगा. चर्चा इस बात की भी है कई अभ्यर्थी इसे हैं जो मध्य प्रदेश और बिहार से भी परीक्षा देने पहुंच रहें हैं.


मेरठ में यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के लिए 36 सेंटर बनाए गए थे. एक पाली में 17,400 अभ्यर्थियों के परीक्षा देने की व्यवस्था की गई थी. दूसरी पाली में भी इतने ही अभ्यर्थियों के परीक्षा देने की व्यवस्था थी. इस हिसाब से एक दिन में 34,800 अभ्यर्थियों के लिए इंतजाम  थे,  लेकिन मेरठ में पहली पाली में 11,311 और दूसरी पाली में 11,437 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी थी. इस लिहाज से 22,748 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और 34,800 में से 12,052 ने परीक्षा छोड़ी.


पांच दिन की परीक्षा में चौकाने वाला होगा आंकड़ा
मेरठ में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों का आंकड़ा चौकाने वाला होगा.क्योंकि पहले दिन ही 12 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों के परीक्षा छोड़ने के आंकड़े ने सबको चौका दिया है. परीक्षा 24, 25, 30 और 31 अगस्त को भी होनी है, पहले दिन के आंकड़े से भी हिसाब लगाएं तो पांच दिन में ये आंकड़ा 50 हजार अनुपस्थित अभ्यर्थियों तक पहुंच सकता है.


मेरठ सहित तमाम जिलों में हजारों अभ्यर्थियों के परीक्षा से दूर रहने की वजह क्या ज्यादा दूरी तो नहीं हैं, कई प्रदेशों के अभ्यर्थियों ने अपने घर से सेंटर की ज्यादा दूरी की वजह से तो परीक्षा नहीं छोड़ी, या फिर मामला कुछ और है. ये तमाम सवाल हैं जो लोग कह रहें हैं कि जिस यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर लाखों युवाओं में क्रेज है. वहां इतनी बड़ी तादाद में सेंटर पर अभ्यर्थियों का न पहुंचना भी चर्चा का विषय बना है.


अन्य राज्यों से आए अभ्यर्थी क्या बोले
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए यूं तो यूपी के कोने कोने से अभ्यर्थी परीक्षा देने आ रहें हैं और बेहद उत्साहित हैं. लेकिन ज्यादा चर्चा मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड से परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों को लेकर है, कि वो परीक्षा के एक दिन पहले ही मेरठ पहुंचकर सेंटर का निरीक्षण कर लेते हैं. बिहार से आए पुरषोत्तम ने बताया कि यूपी पुलिस में भर्ती होना उसका सपना है और सपना पूरा करने कहीं भी चला जाऊंगा. मध्य प्रदेश से अपनी मां के साथ आई निकिता बोली, क्या फर्क पड़ता है दूरी से जज्बा होना चाहिए कामयाब होने के लिए कहीं तक भी जाना पड़ता है.


ये भी पढ़ें: UP Politics: डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य के निजी सचिव पर FIR, जांच शुरू, जानें क्या है पूरा मामला