UP News: बलरामपुर पुलिस लाइन में सिपाही ने की गोली मारकर आत्महत्या, सुसाइड नोट में सामने आई ये वजह
Constable Commits Suicide: पुलिस अधीक्षक (एसपी) केशव कुमार ने रविवार को बताया कि विवेक वर्मा (23) लखीमपुर खीरी का रहने वाला 2020 बैच का सिपाही था और पुलिस लाइन में उसकी तैनाती थी.
Balrampur News: बलरामपुर पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही ने कथित तौर पर सरकारी रायफल से गोली मार कर आत्महत्या कर ली. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (एसपी) केशव कुमार ने रविवार को बताया कि विवेक वर्मा (23) लखीमपुर खीरी का रहने वाला 2020 बैच का सिपाही था और पुलिस लाइन में उसकी तैनाती थी.
खून से लथपथ मिला विवेक का शव
एसपी ने बताया कि विवेक देहात थाना क्षेत्र के छोटा धुसाह मोहल्ले में किराए के एक मकान में रहता था और नगर निकाय चुनाव में उसकी ड्यूटी लगी थी. शनिवार को जब वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो पुलिस कर्मियों को उसके आवास पर भेजा. पुलिस कर्मियों द्वारा आवाज देने पर कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो सिपाहियों ने शंका होने पर दरवाजा तोड़ दिया और जब वे कमरे के अंदर घुसे तो वहां उन्हें विवेक का खून से लथपथ शव मिला.
सरकारी रायफल से खुद को मारी गोली
उन्होंने कहा कि शव के पास सरकारी एस. एल. आर. रायफल मिली जिससे उसने कथित रूप से खुद को गोली मारी थी. पुलिस ने मौके से एक सुसाइट नोट भी बरामद किया है, जिसमें उसने आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया है. केशव कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और सिपाही के परिजनों को सूचना देकर बुला लिया गया है. फोरेंसिक टीम द्वारा मामले की जांच कराई जा रही है, आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा विवेक वर्मा ने कुछ दिन पहले ही उपनिरीक्षक की परीक्षा दी थी, हालांकि इस परीक्षा में वह पास नहीं हो पाया था. मृतक की एक साल की बेटी भी है.
हरदोई में सिपाही ने फांसी लगाकर की थी आत्महत्या
एक अन्य मामले में उत्तर प्रदेश के हरदोई महीने भर पहले एक सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. हरदोई में बीच चौराहे पर स्थित पुलिस बूथ के भीतर सिपाही फांसी के फंदे पर झूलता मिला था. सिपाही की आत्महत्या की खबर से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई थी, तलाशी के दौरान मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ था. मृतक सिपाही देवरिया का रहने वाला था.