UP Coronavirus Updates: उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले एक बार फ़िर तेजी से बढ़ रहे हैं. आंकड़ों की बात करें तो पिछले 20 दिनों में कोरोना के एक्टिव केस कि संख्या 4 गुना से ज्यादा तक पहुंच गई है. यूपी में 7 अप्रैल को कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 309 थी. जबकि आज 26 अप्रैल को कुल एक्टिव केस कि संख्या 1,316 पहुंच गई है. आगरा में पिछले 20 दिन में एक्टिव केस की संख्या 20 गुना से ज्यादा तक हो गई है. प्रदेश में सबसे अधिक मामले दिल्ली से सटे जिलों गौतमबुद्ध नगर और गाज़ियाबाद में सामने आये हैं. इन दोनों जिलों में 20 दिनों में 12 गुना एक्टिव केस बढ़े हैं. 


20 दिन में चार गुना हुए कोरोना एक्टिव केस


यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 203 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1316 तक पहुंच गई है. इन 24 घंटों में सबसे अधिक 126 नये मामले गौतमबुद्ध नगर में देखने को मिले, जिसके बाद अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या 689 हो गई है. दूसरे नंबर पर गाजियाबाद हैं जहां 30 नये मामले दर्ज किए गए हैं. यहां एक्टिव केस 276 हो गए हैं. कोरोना के मामले मे तीसरे नंबर पर राजधानी लखनऊ है जहां कोरोना के 70 एक्टिव केस हैं. हालांकि पिछले 24 घंटे में लखनऊ मे कुछ राहत रही और सिर्फ 4 नये मामले सामने आये हैं. आईए आपको बताते हैं कि पिछले 20 दिनों में कोरोना की रफ्तार कैसे बढ़ी. 

 

- प्रदेश में 7 अप्रैल को कुल 309 एक्टिव केस थे जो 26 अप्रैल को 1316 हो गए हैं.


- गौतमबुद्ध नगर मे 7 अप्रैल को कुल 58 एक्टिव केस थे जो अब बढ़कर 689 तक पहुंच गए.

- गाज़ियाबाद में 7 अप्रैल को कुल 22 एक्टिव केस थे 26 अप्रैल तक इनकी संख्या 276 हो गई.

- लखनऊ में 7 अप्रैल को कुल 24 एक्टिव केस थे जिनकी संख्या 26 अप्रैल तक 70 हो गई

- आगरा मे 7 अप्रैल को सिर्फ 2 एक्टिव केस थे लेकिन 26 अप्रैल तक इनकी संख्या 41 तक पहुंच गई.


रोजाना 1.5 लाख कोविड टेस्ट के निर्देश


ये आंकड़े तब हैं जबकि प्रदेश में रोजाना 1 लाख से कम कोविड टेस्ट हो रहे हैं. खुद सीएम योगी इन हालात पर निगाह बनाये हैं और रोजाना समीक्षा कर रहे हैं. सीएम ने आज टीम 9 की बैठक में कोविड टेस्ट कि संख्या प्रतिदिन डेढ़ लाख तक करने के निर्देश दिए. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए बेड आरक्षित करने के निर्देश दिए हैं. बात राजधानी लखनऊ की करें तो हाल ही में प्रतिष्ठित लामार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज की दो छात्राएं भी कोविड पॉजिटिव निकली जिसके बाद कॉलेज को 26 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है. लखनऊ में ICCC (इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एन्ड कमांड सेंटर) की हेल्पलाइन नंबर 0522-4523000 को भी एक्टिव रखा गया है. 

 

ये भी पढ़ें-