Noida Corona Latest News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले (Gautam Buddh Nagar) में कोरोना संक्रमण के 43 नए मामले सामने आये हैं. नये कोरोना (corona) मामलों के आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 98,832 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. बता दें कि इन दिनों कोरोना मामले में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है.


16 बच्चे कोरोना संक्रमित पाये गये


गौतमबुद्ध नगर जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 43 नए मामले आए हैं, जिनमें 16 बच्चे हैं. स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय ने बताया कि बच्चों के संक्रमित होने की जानकारी किसी स्कूल से नहीं मिली, बल्कि अभिभावकों ने यह जानकारी दी है.


UP Corona Update: यूपी में लगातार चौथे दिन भी बढ़े कोरोना के मामले, जानिए- किन जिलों का है सबसे बुरा हाल


सात दिन में 44 बच्चे संक्रमित


उन्होंने बताया कि नए मामलों के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 98,832 हो गयी है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 156 है. संक्रमण से उबरे 10 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है. उन्होंने बताया पिछले सात दिन में 44 बच्चे संक्रमित हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार बच्चों में संक्रमण के मामले बढ़े हैं. सीएमओ ने कहा कि लोगों को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है. अगर सतर्कता बरती जाए तो संक्रमण से बचा जा सकता है.


इस बीच, जिले के निजी स्कूलों में बच्चों में संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद अभिभावक संघों ने राज्य सरकार, जिलाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग से स्कूलों को एक बार फिर बंद करने और ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने की मांग की है.


गौतमबुद्ध नगर पैरेंट्स सोसायटी के संस्थापक मनोज कटारिया ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर के अधिकांश निजी स्कूलों में बच्चे संक्रमित हो रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूलों में कोरोना वायरस के नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है. ऐसे में राज्य सरकार, जिलाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग से स्कूलों में एक बार फिर से ऑनलाइन कक्षाओं को शुरू करने की मांग की जाती है.


ऑल नोएडा स्कूल्स पैरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष यतेंद्र कसाना ने कहा कि बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग से सार्वजनिक स्थानों जैसे कि सार्वजनिक परिवहन, स्कूल, कॉलेजों और सिनेमा घरों में मास्क का प्रयोग अनिवार्य करने पर विचार करने का अनुरोध किया गया है.


इसे भी पढ़ें:


UP Pension Scheme: बुजुर्गों को मदद देने के लिए यूपी सरकार की बड़ी मुहिम, जानिए- यूपी पेंशन योजना के लिए कैसे करें आवेदन?