Gautam Buddh Nagar: गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण ने बुधवार को निगरानी समितियों के साथ ऑनलाइन बैठक की. इस बैठक में उन्होंने हर निगरानी समिति के पास दो-दो मेडिसिन किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.


इससे पहले बुधवार को ही सुबह नोडल अधिकारी ने नोएडा के सेक्टर-127 स्थित इंटीग्रेटेड कोविड नियंत्रण केंद्र का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण प्रक्रिया के उन्होंने कर्मचारियों से मिलकर वहां की स्थिति का जायजा लिया, साथ ही उन्होंने कोविड के मरीजों को 24 घंटे डॉक्टरों से परामर्श की सुविधा दिलाने के निर्देश दिए.


नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण ने नियंत्रण केंद्र के फोन से खुद संक्रमित मरीजों से बात भी की. जहां उन्होंने मरीजों के Quarantine व इलाज के बारे में जानकारी ली. गौरतलब हो कि शासन ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण को जिले में कोविड का नोडल अधिकारी का जिम्मा सौंपा है.


उत्तर प्रदेश में बुधवार को मिले 13 हजार से अधि कोरोना संक्रमित, प्रदेश में कोरोना की यह है स्थिति
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी जारी है. प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 13 हजार 681 नए मामले पाए गए. मंगलवार के मुकाबले बीते 24 घंटे में 2692 नए मामले पाए गए. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में कहा गया कि नए मामले पाए जाने के बाद एक्टिव केस की संख्या 57 हजार 355 पहुंच गई है. सबसे ज्यादा मामले राजधानी लखनऊ में दर्ज किये गए हैं. बीते 24 घंटे में राजधानी में 2181 नए केस पाए गए. इसके बाद नोएडा में 1992, गाजियाबाद में 1526 और मेरठ में 1250 केस मिले.


वहीं सुल्तानपुर, हरदोई और कानपुर में एक एक कोविड मरीज की मौत के बाद राज्य में संक्रमण से मारे जाने वालों की संख्या 22 हजार 940 हो गई है. जबकि इस बीच में 700 लोग डिस्चार्ज किए गए. जिसके बाद कोविड से ठीक होकर घर लौटने वालों की संख्या 16 लाख 90 हजार 226 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के जरिये अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक' नोएडा में 9300, लखनऊ में 8168, गाजियाबाद में 7665, मेरठ में 5597, वाराणसी में 2489, आगरा में 2094 और मुरादाबाद में 2009 सक्रिय मरीज हैं.


यह भी पढ़ें:


Covid-19 Vaccination: 15-18 साल के 3 करोड़ से ज्यादा को लगी वैक्सीन की पहली डोज, स्वास्थ्य मंत्री बोले- युवा भारत में जिम्मेदारी का भावना


UP Corona News: गौतम बुद्ध नगर के बाल सुधार गृह को कोरोना से बचाने के लिए प्रशासन ने लिया ये फैसला