UP Corona News: देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले तीन लाख से अधिक मिल रहे हैं. वहीं देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से और 17 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 23,073 हो गई है. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोविड-19 के 11,159 नये मामले आने के साथ ही सोमवार तक राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 19,57,839 हो गयी है.
वाराणसी और आजमगढ़ में हुए चार मरीजों की मौत
सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार, कोविड से आज हुई मौतों में से मुरादाबाद में तीन लोगों की जबकि वाराणसी और आजमगढ़ में दो-दो लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में कोविड के 10,836 मरीज ठीक हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण मुक्त हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 18,40,842 हो गई है. बयान के मुताबिक, राज्य में फिलहाल कोविड के 18,40,842 मरीजों का उपचार चल रहा है.
राज्य के सभी स्कुल हो चुके है 30 जनवरी तक बंद
राज्य की सरकार ने एक बार फिर सख्त कदम उठाते हुए सभी स्कूलों को 30 जनवरी तक बंद कर दिया है, लेकिन बच्चों की पढ़ाई की कोई नुकसान ना हो इसके लिए ऑनलाइन क्लासेस जारी रखी जाएंगी. वहीं इससे पहले सरकार ने 23 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के आदेश दिए थे. इसके साथ ही लखनऊ विश्वविद्यालय ने 15 से 31 जनवरी तक होने वाली सभी सेमेस्टर परीक्षाएं को कैंसिल कर दिया था और नेशनल पीजी कॉलेज लखनऊ ने भी कोरोना वायरस के चलते 17-31 जनवरी 2022 के बीच होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था.
यह भी पढ़ें-