(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Corona Update: यूपी में बीते 24 घंटों में 187 मरीजों की मौत, 33,214 नए मामले आए सामने
यूपी कोरोना के में 2,42,265 एक्टिव केस हैं. अब तक 6,89,900 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. संक्रमण से अबतक कुल 10,346 लोगों की मृत्यु हुई है.
लखनऊ: आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 33,214 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 187 मरीजों की मौत भी हो गई.
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 2,42,265 सक्रिय मामले हैं. अब तक 6,89,900 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. संक्रमण से कुल 10,346 लोगों की मृत्यु हुई है. कल प्रदेश में 2,25,269 सैंपल्स की जांच की गई. अब तक प्रदेश में 3,88,92,416 सैंपल्स की जांच की गई है.
प्रवासी मजदूरों के लिए सीएम ने दिए निर्देश
अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज़ अब तक 93,76,419 लोगों को दी जा चुकी है. वैक्सीन की दूसरी डोज़ अब तक 17,69,611 लोगों को लगाई जा चुकी है.
वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना ने बताया कि महाराष्ट्र और दिल्ली से जो प्रवासी मजदूर लौट रहे हैं उन्हें घर तक पहुंचाने की व्यवस्था करने के निर्देश मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए हैं. 76,000 से ज्यादा क्वारंटीन सेंटर खोले गए हैं, जहां प्रवासी मजदूरों में से कोविड लक्षण वाले लोगों को रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें-
Etawah: श्माशन घाट पर चिताओं के लिए नहीं बची जगह, बीते 24 घंटे में 35 लोगों का अंतिम संस्कार