UP Covid-19 Update: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 15 लोगों की मौत हुई है जबकि कोरोना वायरस से 2,779 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 2,779 नये मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 20,44,517 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.वहीं संक्रमण से 15 लोगों की मृत्यु होने के साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 23,318 हो गई है.

राज्य में एक्टिव केसों की संख्या है 28,156
बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में लखनऊ, वाराणसी, हरदोई, चंदौली और बलिया में संक्रमण से दो-दो लोगों की मौत हुई है जबकि गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, गोंडा और बस्ती में एक-एक मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 7,117 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं. राज्य में अभी तक कुल 19,93,043 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं. पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 1,78, 355 नमूनों की जांच की गई है और अब तक 10 करोड़ छह लाख से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. राज्य में इस वक्त कोरोना वायरस से संक्रमित 28,156 मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

राज्य में कोरोना के मामलों में आ रही तेजी से गिरावट
आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से गिरावट हुई है. राज्य में  17 जिले ऐसे है जहां 10 से कम कोरोना के केस मिले हैं. राज्य में कोरोना के संक्रमण की दर लगातार घटती जा रही है. प्रदेश में पांच ऐसे जिले जहां एक्टिव केसों की संख्या 100 से कम है. इसमें लखनऊ में 365, झांसी में 200, वाराणसी में 135, गौतमबुद्ध नगर व लखीमपुर खीरी में 119-119 मरीज मिले हैं.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: अखिलेश यादव ने करहल की जनता से की ये खास अपील, पारले जी बिस्किट से तुलना कर बीजेपी पर किया तंज


School Reopening From Today: दिल्ली, बिहार और यूपी में आज से खुल रहे हैं स्कूल और कॉलेज, जानें घटते कोरोना केसेस के बीच और किन राज्यों में खुलेंगे स्कूल