UP Corona News: उत्तर प्रदेश में पिछले 48 घंटे में कोरोना के 305 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 771 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. प्रदेश के स्वास्थय विभाग ने इस बारे में जानकारी दी है. विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1,567 है, इसमें 1,487 लोग घर पर ही स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं.
प्रदेश में अब तक 11 करोड़ 21 लाख 36 हजार 134 कोविड टेस्ट संपन्न हो चुके हैं. राज्य में अब तक 31 करोड़ 79 लाख 13 हजार से अधिक कोविड टीके की डोज लगाई जा चुकी हैं. वहीं, 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 14 करोड़ 26 लाख 83 हजार से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज और 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 17 करोड़ 23 लाख 45 हजार से अधिक लोगों को टीके की पहली डोज लग चुकी है.
रविवार तक 15 से 17 साल के इतने बच्चों को लगी वैक्सीन
रविवार तक 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग में 95.74% किशोर कोविड टीके की पहली डोज और 69.18% किशोर टीके की दोनों डोज ले चुके हैं. 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 58 लाख 36 हजार से अधिक बच्चे टीके की पहली डोज ले चुके हैं. वहीं, 28 लाख 77 हजार से अधिक प्रीकॉशन डोज दी जा चुकी हैं.
ये भी पढ़ें-
Taj Mahal Controversy: जगद्गुरु परमहंस आचार्य को ताजमहल में नहीं मिली एंट्री, कहा- 5 मई को फिर आएंगे