UP Covid-19 Update: उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमण से 22 और मरीजों की मौत हो गई तथा 5,052 नये संक्रमित पाये गये हैं. बुधवार को जारी सरकारी बयान के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के अंदर 5,052 नये मरीजों के सामने आने के साथ ही अब तक कुल 20,29,216 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. राज्य में गुजरे 24 घंटे में 22 मरीजों की मौत के साथ ही अब तक कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 23,254 हो गयी है.

राज्य में एक्टिव केसों की संख्या है 41,795
सरकार का कहना है कि पिछले 24 घंटे में गाजियाबाद, बिजनौर, पीलीभीत, कुशीनगर में दो-दो मरीजों की मौत हुई जबकि गौतमबुद्धनगर, झांसी, वाराणसी, कानपुर नगर, मेरठ, गोरखपुर, आगरा, आजमगढ़, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, बस्ती, चंदौली, मऊ और श्रावस्ती में एक-एक मरीज की जान गयी. बयान के अनुसार राज्य में इस समय 41,795 मरीज उपचाराधीन हैं. पिछले 24 घंटे में 10,398 मरीज स्वस्थ हुए हैं और अब तक 19,64,167 कोरोना संक्रमित संक्रमण मुक्‍त हो चुके हैं. राज्‍य में पिछले 24 घंटे के अंदर दो लाख तीन हजार से अधिक कोरोना नमूनों का परीक्षण किया गया जबकि अब तक नौ करोड़ 98 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है.

70 प्रतिशत से अधिक लोगों को दी जा चुकी है दोनो ड़ोज
आपको बता दें कि प्रदेश में बुधवार तक 26 करोड़ 32 लाख से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं. 10 करोड़ 40 लाख 47 हजार से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज ले चुके है. उत्तर प्रदेश में 70.58 प्रतिशत लोगों को कोरोना की दोनों ड़ोज लग चुकी है. वहीं 14 करोड़ 79 लाख 47 हजार ऐसे लोग हैं जिनको कोरोना की मात्र एक ही ड़ोज लगी है. प्रदेश में वैक्सिनेशन का ग्राफ निरंतर बढ़ता जा रहा है.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: गोंडा की इस सीट पर बीजेपी और सपा में कांटे की टक्कर, जानें कौन हैं दोनों पार्टी के प्रत्याशी


UP Election: पश्चिम यूपी में आज भी दिग्गजों का धुआंधार प्रचार, गाजियाबाद में चुनावी सभा करेंगे मायावती और अमित शाह