(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Corona Update: पिछले 24 घंटे में आए 5722 नए मामले, मरने वालों का आंकड़ा 5200 के पार
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में इस वक्त कोविड-19 के कुल 63,148 मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 77 और लोगों की मौत हुई है. इसके साथ प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,212 हो गई है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद में मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 से 77 और लोगों की मौत हो गई है. प्रदेश में अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या 5,212 हो चुकी है.
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में इस वक्त कोविड-19 के कुल 63,148 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. प्रसाद ने बताया कि सोमवार को प्रदेश में 1,50,085 नमूनों की जांच की गई. राज्य में अब तक 88,26,726 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5722 नए मामले सामने आए
प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5722 नए मामले सामने आए हैं और 6589 संक्रमित व्यक्ति इलाज के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. रिकवरी रेट 81.25% हो गया है. बता दें कि सोमवार को राज्य में 4703 नए मामले सामने आए थे और 6320 संक्रमित व्यक्ति इलाज के बाद डिस्चार्ज किए गए थे.
यह भी पढ़ें-
किसान बिल को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर हुई कांग्रेस, प्रियंका गांधी ने पूछे ये सवाल