UP Corona Update: पिछले 24 घंटों में 81 लोगों की मौत, सामने आए 6 हजार से ज्यादा मामले
UP Corona Update: राज्य में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 3,36,294 हो गई है.
![UP Corona Update: पिछले 24 घंटों में 81 लोगों की मौत, सामने आए 6 हजार से ज्यादा मामले UP Corona update: 81 people died in last 24 hours, more than 6 thousand cases reported UP Corona Update: पिछले 24 घंटों में 81 लोगों की मौत, सामने आए 6 हजार से ज्यादा मामले](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/15034219/COVID-19.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 81 लोगों की मौत हो गई है जबकि 6,029 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 81 लोगों की मौत के साथ राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4771 हो गई है.
सितंबर में संक्रमण की दर 4.7% दर्ज की गई
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 6029 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 3,36,294 हो गई है. हालांकि इनमें से 2,63,288 लोग इस संक्रमण से पूरी तरह उबर चुके हैं. प्रसाद ने बताया कि राज्य में कोविड-19 से उबरने की दर 78.29% है. वहीं, सितंबर में संक्रमण की दर 4.7% दर्ज की गई है.
प्रसाद ने बताया कि बुधवार को प्रदेश में 1,51,693 नमूनों की जांच की गई. प्रदेश में अब तक 80,89,000 नमूने जांचे जा चुके हैं. राज्य में इस वक्त कोविड-19 के उपचाराधीन लोगों की कुल संख्या 68,235 है.
कंटेनमेंट जोन की संख्या अब 19,104
यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की संख्या अब 19,104 हो गई है. जिनमें लगभग 15,29,000 मकान चिन्हित हैं, जिनमें 84,99,000 लोगों को चिन्हित किया गया है. जिनमें 51,525 कोविड पॉजिटिव मरीज हैं.
यह भी पढ़ें-
लखनऊ: अंडरगारमेंट में 2 करोड़ का सोना छिपाकर ला रहा था तस्कर, एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ा
भारत-चीन सीमा विवाद: अखिलेश यादव बोले- जो गलती कांग्रेस ने की उसे बीजेपी को नहीं दोहराना चाहिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)