UP Corona Update: कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में अलर्ट है. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) इस सिलसिले में गुरुवार को एक उच्चस्तरीय बैठक भी की जिसमें कोरोना को लेकर तैयारियों (Corona Preparations) का जायजा लिया गया वहीं तमाम विभागों को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है. इस बीच कोविड को देखते हुए लखनऊ केजीएमयू (Lucknow KGMU) समेत सभी मेडिकल कॉलेज (Medical Collage) और चिकित्सा शिक्षा के संस्थानों को भी जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं.
कोविड को देखते हुए सभी चिकित्सा संस्थानों को राज्य स्वास्थ्य सलाहकार समिति की रिपोर्ट के आधार पर एडवाइजरी भेजी गई है. इस एडवायजरी के तहत सभी संस्थानों में वेंटिलेटर की क्रियाशीलता चेक करने के निर्देश दिए गए हैं, पीडियाट्रिक आईसीयू और सामान्य आईसीयू में अगले 2 दिन के अंदर मॉक ड्रिल कराने, कोविड जांच में तेजी लाने के साथ रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर जिनोम सीक्वेंसिंग कराने के लिए कहा गया है. वर्तमान में केजीएमयू और जिम्स नोएडा में जिनोम सीक्वेंसिंग की सुविधा उपलब्ध है.
चिकित्सा संस्थानों को जारी की गई एडवायजरी
कोविड प्रोटोकॉल के समय डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, मरीज और तीमारदार के लिए पूर्व में किए जा रहे उसी व्यवहार का अनुपालन तत्काल प्रभाव से कराया जाए. कोविड मरीजों के लिए अलग से आवश्यकतानुसार कोविड वार्ड आरक्षित करने के निर्देश दिए गए हैं. जिन हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन की बूस्टर डोज नहीं लगी है उनका वैक्सीनेशन कराने को कहा गया है. एडवायजरी में पहले से हेल्थ वर्कर की कमी को पूरा करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही 60 साल से अधिक एवं कोमोरबिड मरीजों का विशेष ध्यान देने के निर्देश हैं.
एडवायजरी में जिला अस्पताल से अपग्रेड किए गए मेडिकल कॉलेजों को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल अधिसूचित किए जाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित करने के आदेश दिए गए हैं. एडवाइजरी में कहा गया कि नए वेरिएंट से पैनिक होने की ज़रूरत नही, बल्कि सजगता और तत्परता बरतने की जरुरत हैं.
ये भी पढ़ें- UP News: इलाहाबाद हाईकोर्ट में पेश हुए उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, कर्मचारियों की कमी पर पूछे गए सवाल