UP Corona Update Cases: उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले कम होते हुए नजर आ रहे हैं. तीन दिन पहले के मुकाबले आज यूपी में कोरोना के मामलों में थोड़ी गिरावट देखी गई है. जहां शुक्रवार को यूपी में कोरोना के कुल 688 केस (Covid 19 Cases) सामने आए थे तो वहीं पिछले 24 घंटे में यूपी में 458 नए मामले दर्ज किए गए हैं. सबसे ज्यादा मामले राजधानी लखनऊ (Lucknow) में सामने आए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर दिल्ली से सटा गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) जनपद बना हुआ है. 


उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 458 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 3693 तक पहुंच गई है. लखनऊ में सबसे ज्यादा कोविड 19 के केस सामने आ रहे हैं जहां पिछले 24 घंटे के दौरान 120 नए केस दर्ज किए हैं, जिसके बाद जनपद में कुल एक्टिव केस की संख्या 886 तक पहुंच गई है. वहीं गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 102 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद कुल एक्टिव केसों की संख्या 633 तक पहुंच गई है. 


यूपी के 68 जनपदों में फैला कोरोना


उत्तर प्रदेश में अब धीरे-धीरे कोरोना के मामले पैर पसारने लगे हैं. यूपी के करीब 68 जनपदों में कोविड 19 के केस देखने को मिले हैं. हालांकि इस बार आकंड़ों में कुछ कमी अवश्य देखी गई है, लेकिन इसके बावजूद लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है. कोरोना को अभी हल्के में नहीं लिया जा सकता है. 


अलर्ट मोड पर प्रशासन


प्रदेश में कोरोना को हालात पर सरकार की लगातार नजर बनी हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी है इसके साथ ही लोगों को मास्क पहनने की भी हिदायत दी गई है. सीएम योगी खुद हालात पर नजर बनाए हुए हैं और लगातारे बैठकें कर रही है. सीएम ने स्वास्थ्य विभाग समेत सभी अधिकारियों को जरुरी तैयारियों के निर्देश दिए है. इसके साथ ही कोरोना के मामले को जांच बढ़ाए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं 


ये भी पढ़ें- Abp C Voter Survey: अतीक अहमद की हत्या और असद के एनकाउंटर से बीजेपी को फायदा या नुकसान? ये हैं सर्वे के आंकड़े