UP Corona Update: यूपी में कोरोना मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. पिछले 24 घंटों में राज्य ने 207 नए केस दर्ज किए हैं. हालांकि 293 मरीज ठीक भी हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 1 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. जिसके बाद अब तक कुल 11.25 करोड़ लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है. 


साथ ही राज्य में अब 1,344 एक्टिव केस हैं जो कि बुधवार की तुलना में 88 कम हैं. बुधवार को एक्टिव मामलों की संख्या 1,432 थी. डॉ अभिषेक शुक्ला जो कि इंटरनेशनल डॉक्टर्स एसोसिएशन के महासचिव हैं. उन्होंने बताया कि यूपी में अब तक 20.77 लाख कोरोना केस आए हैं. साथ ही राज्य में रिकवरी रेट 98.80 फीसद है


राज्य में कोरोना से ये बनी हुई है स्थिति


अब तक 20.52 लाख लोग रिकवर होकर अपने घर लौट चुके हैं. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 23,512 है. अगर वैक्सीनेशन की बात करें तो राज्य में अब तक 31.93 करोड़ वैक्सीन दी जा चुकी है. जिनमें से 17.26 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तो 14.37 करोड़ लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. 12 से 15 साल की उम्र वाले तबके को अब तक 71.5 डोज मिल चुकी है.


यह भी पढ़ें-


Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में दी गई चुनौती, याचिका दाखिल


Ayodhya: राज ठाकरे के विरोध की मुहिम को धार देने अयोध्या पहुंचे सांसद बृजभूषण शरण सिंह, किया ये बड़ा एलान