UP Corona Update: यूपी में कोरोना के मामलों ने बढ़ाई धड़कनें, 500 के पार पहुंचा आंकड़ा, यहां मिले सबसे ज्यादा केस
UP Covid 19 Active Cases: उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है, पिछले 24 घंटे में यूपी में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में उछाल देखा गया है. जो एक चिंता की बात है .
UP Corona Cases: उत्तर प्रदेश में कोरोना (Covid 19) के आंकड़े अब डराने लगे हैं. हर दिन के साथ नए मामलों में तेजी देखी जा रही है, जो एक चिंता का सबब बना हुआ है. कोरोना के मामलों को लेकर प्रदेश सरकार सतर्क है, बावजूद इसके कोरोना (Corona Cases) के खतरे से मुंह नहीं मोड़ा जा सकता है. पिछले 24 घंटे में यूपी में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में उछाल देखा गया है. यूपी में एक दिन में कोविड 19 के 91 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक दिन पहले ये संख्या 69 थी. जिससे हड़कंप मच गया है.
स्वास्थ्य विभाग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 91 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 500 के पार चली गई है. जबकि 20 मरीज स्वस्थ हुए हैं. कोरोना के सबसे ज्यादा मामले ललितपुर में देखने को मिले जहां सबसे ज्यादा कोविड के 20 मामले सामने आएं हैं, वहीं दूसरे नंबर पर दिल्ली से सटा गाजियाबाद जिला रहा, जहां 24 घंटे में कोरोना के 15 नए मामले दर्ज किए गए.
यूपी में बढ़ने लगे कोरोना के मामले
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक लखनऊ में 13, गौतम बुद्ध नगर में 10, गाजियाबाद में 15 और ललितपुर में 20 शामिल हैं. जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 20 थी. राज्य की राजधानी में चिनहट, एनके रोड और सरोजनी नगर में दो-दो मामले दर्ज किए गए. आलमबाग, अलीगंज, कैसरबाग, इंदिरा नगर, मोहनलालगंज, चौक और टुडियागंज में एक-एक मामला देखा गया.
जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी योगेश रघुवंशी ने कहा कि लखनऊ में चार और मरीजों के स्वस्थ होने की घोषणा के बाद शहर में सक्रिय मामलों की संख्या 59 हो गई है. राज्य के निगरानी अधिकारी विकासेंदु अग्रवाल ने कहा, कोविड के अधिकांश मरीज होम आइसोलेशन में हैं. कुछ अन्य बीमारियों के इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराए गए कुछ लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.