UP Corona Update: योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने मेरठ (Meerut News) जिले में इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर(आईसीसीसी) को सक्रिय करने का निर्णय लिया है. जिले में एक परिवार के दस व्यक्तियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद यह निर्णय लिया गया है.


स्वास्थ्य अधिकारियों के मताबिक जिले में निगरानी टीम को अलर्ट कर दिया गया है और जिले भर में सघन जांच अभियान चलाया जाएगा.कोविड के बढ़ते हालात को देखते हुए अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की भी रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों पर स्क्रीनिंग की जाएगी.


दो दिनों में मेरठ में 20 नए मामले
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अखिलेश मोहन ने जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज को पर्याप्त ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.यह कार्रवाई तब गई जब साकेत क्षेत्र के एक ही परिवार के दस सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने के पुष्टि हुई.


दो दिनों में यहां 20 नए कोरोना मामले सामने आए हैं.सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है.संभागीय निगरानी अधिकारी (डीएसओ) डॉ अशोक तालियां ने कहा कि 10 में से एक सदस्य हाल ही में यात्रा करके आया था. इसके साथ ही जिले में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 38 पहुंच गई है.


Power Crisis: '5 साल सरकार चलाने पर अब दिमाग की बत्ती जली', बिजली को लेकर अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तंज


यूपी में कोरोना के 66 नए मामले
वहीं राज्य में फिलहाल कोरोना के 1687 एक्टिव केस हैं और बीते 24 घंटे में 276 मरीज संक्रमण मुक्त हुए. स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में 66 नए कोरोना केस सामने आए हैं.


वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों एक समीक्षा बैठक में कहा था कि बच्चों के टीकाकरण और वयस्कों के बूस्टर डोज लगाए जाने को और तेज किए जाने की जरूरत है. टेस्ट की संख्या बढ़ाए जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जीनोम सिक्वेंसिंग का काम लगातार जारी रहे.


UP Police SI Admit Card 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर PET परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड