UP Coronavirus News: उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से उछाल देखने को मिल रहा है. यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 193 नए मामले सामने आए हैं. इस अवधि में 159 व्यक्तियों को सफल उपचार के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है. वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,621 है. वहीं, पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 96 हजार 242 कोविड टेस्ट किए गए हैं. अब तक राज्य में 11 करोड़ 15 लाख 11 हजार 795 कोविड टेस्ट संपन्न हो चुके हैं.
राज्य में अब तक 31 करोड़ 53 लाख 34 हजार से अधिक लोग कोविड वैक्सीन की डोज ले चुके हैं. 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 14 करोड़ 07 लाख 69 हजार से अधिक लोगों ने टीके की दोनों डोज और 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 17 करोड़ 17 लाख 56 हजार से अधिक लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ले ली है. रविवार तक 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के 95.35% किशोर कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज तथा 67% किशोर दूसरी डोज प्राप्त कर चुके हैं. 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 53 लाख 25 हजार से अधिक बच्चों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है. वहीं, 27 लाख 97 हजार से अधिक प्रीकॉशन डोज प्रदान की जा चुकी हैं.
नोएडा में धारा 144 लागू
इससे पहले कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ही सरकार ने पिछले दिनों नियमों में बदलाव कर सख्ती दिखाई. उसके बाद लखनऊ, नोएडा और गाजियाबाद समेत सात जिलों में मास्क को अनिवर्य कर दिया गया था. इसके बाद सरकार द्वारा सोमवार को यूपी के नोएडा यानि गौतम बुद्ध नगर में 31 मई तक धारा 144 लागू कर दी गई है. हालांकि नोएडा में मास्क और कई नियमों में सख्ती सरकार ने पहले ही बढ़ा दी थी. ये फैसला भी सरकार ने कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के कारण ही लिया था. दिल्ली से लगे इलाकों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं.
ये भी पढ़ें-