UP Corona Update: यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के इतने नए मामले आए सामने, 4 लोगों की मौत
Covid 19 in UP: अमित मोहन प्रसाद बताया कि कल उत्तर प्रदेश में 2,01,465 सैंपल की जांच की गई और अब तक कुल 9,38,53,350 सैंपल की जांच की जा चुकी है.
![UP Corona Update: यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के इतने नए मामले आए सामने, 4 लोगों की मौत UP Corona Update: In the last 24 hours, 8,334 new cases of corona were reported in UP, 4 people died UP Corona Update: यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के इतने नए मामले आए सामने, 4 लोगों की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/10/059bb72f9ef6900f3e9d3739e83f4f3f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Coronavirus in UP: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 8,334 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 335 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 4 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 33,946 है. उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने यह जानकारी दी है.
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद बताया कि कल प्रदेश में 2,01,465 सैंपल की जांच की गई और अब तक कुल 9,38,53,350 सैंपल की जांच की जा चुकी है.
कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है- योगी आदित्यनाथ
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है. योगी सोमवार को लखनऊ में कोविड कमांड सेंटर पहुंचे, जहां उन्होंने ये बात कही है. सीएम योगी ने बताया कि राज्य में जो एक्टिव केस हैं उनमें से 90 फीसदी केसों में कोई खास लक्षण देखने को नहीं मिल रहे हैं. ज्यादातर मरीजों का इलाज घर में हो रहा है. बस हमें सावधानी और सतर्कता बरतने की जरुरत हैं.
सीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं ली हैं उन्हें जागरुक किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को दी जा रही कोरोना वैक्सीन डोज पर भी बात की. योगी ने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि 15 जनवरी तक 15 से 18 साल के सभी बच्चों को हम वैक्सीन लगा दें, ये काम युद्धस्तर पर चल रहा है.
यह भी पढ़ें-
UP Corona Update: सीएम योगी बोले- कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है, लेकिन दूसरी लहर...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)