लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 63 और मरीजों की मौत हो गई और 4,069 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 63 और मौतों के साथ राज्य में कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों की तादाद बढ़कर 5,715 हो गई है.


रिकवरी रेट 85.34%


अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि इस अवधि में राज्य में 4,069 नए मरीजों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है. राज्य में इस वक्त कोविड-19 के 52,160 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. प्रसाद ने बताया कि सूबे में अब तक कुल 3,94,856 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इनमें से 3,36,981 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. कुल रिकवरी प्रतिशत 85.34 है.


यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 1,60,717 सैंपल्स की जांच की गई. अब तक कुल 99,37,675 सैंपल्स की जांच की जा चुकी. अब तक कोरोना से कुल 5,715 लोगों की मौत हुई है.


यह भी पढ़ें-


हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत, प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को घेरा, जानें- मायावती, अखिलेश और केजरीवाल ने क्या कहा?


अयोध्याः बाबरी विध्वंस मामले में कल आएगा फैसला, नहीं मौजूद होंगे महंत नृत्य गोपाल दास, ये है वजह