UP Corona News: देश में बीते कुछ दिनों से कोरोना (Corona) की चौथी लहर की आशंका बढ़ रही है. इस बीच पिछले कुछ दिनों में यूपी में कोरोना के मामलों में बढ़तरी दर्ज की गई थी. जबकि बीते 24 घंटे के दौरान यानि शुक्रवार को राज्य में 175 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले दो तीन दिनों से राज्य में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. इससे पहले गुरुवार को राज्य में 207 मामले सामने आए थे.
कितने हैं एक्टिव मरीज?
पिछले 24 घंटों में 1 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. इस दौरान राज्य में 175 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में 240 मरीज ठीक हुए हैं. अब राज्य में अब तक संक्रमित हुए कुल मरीजों की संख्या 20,77,406 हो गई है, इसमें से कुल 20,52,615 मरीज संक्रमित होने के बाद वापस ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में 65 एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी है, जिसके बाद राज्य में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 1,278 हो गई है. हालांकि अच्छी बात ये रही कि पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. वहीं अब तक राज्य में कोरोना से कुल 23,513 मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि राज्य में कोरोना की रिकवरी रेट 98.81 फीसदी हो चुकी है.
CM योगी आदित्यनाथ ने खुद को क्यों बताया महाभारत का अर्जुन? ये है बड़ी वजह
कितना हुआ वैक्सीनेशन?
यूपी में अब तक 31,94,04,173 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. जिसमें से 15,30,73,811 पहली डोज और 13,29,08,295 दूसरी डोज के रूप में दी गई है. राज्य में अब तक 28,44,175 प्रिकाशन डोज भी दी जा चुकी है. वहीं 15 से 18 साल के बच्चों की वैक्सीनेशन की बात करें तो 1,34,51,014 को पहली डोज और 98,84,325 को दूसरी डोज दी गई है. इसके अलावा 12 से 14 साल के 61,35,496 बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज और 10,37,386 बच्चों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है.
ये भी पढ़ें-