(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Corona Case: गाजियाबाद में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले, अब तक 3 केस आए सामने
Ghaziabad Covid-19 Case: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में बुधवार को कोविड-19 का एक केस सामने आया था. कोरोना के नए वेरिएंट जेएन-1 को देखते हुए राज्य सरकार सतर्क है.
UP Corona Case: कोरोना वायरस के जेएन.1 वेरिएंट के खतरे को देखते हुए राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर हैं. सामने आ रहे कोरोना के मरीजों को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही है. इसी बीच गाजियाबाद में गुरुवार को कोविड-19 के दो केस सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल मामलों की संख्या तीन हो गई है. संक्रमित मरीजों के आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सेंपल भेजा गया है. कल भी गाजियाबाद में एक केस मिला था.
गाजियाबाद में बुधवार को बीजेपी के पार्षद अमित त्यागी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. गुरुवार को अमित त्यागी की मां उषा त्यागी भी कोरोना पॉजिटिव मिली हैं. कोरोना के नए वेरिएंट की जांच के लिए उनका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए लैब में भेजा गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, करीब 8 महीने बाद कोविड का केस मिला था. स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर आरके गुप्ता ने बताया कि दिल्ली के पश्चिम विहार में सीआरएल डायग्नोस्टिक लैब पर जांच हुई थी, जिसकी रिपोर्ट बुधवार को आई.
संक्रमित को होम आइसोलेट किया
उन्होंने बताया कि अमित त्यागी को खांसी और सर्दी की शिकायत थी. इसके अलावा वे मधुमेह से भी पीड़ित हैं. जिसके बाद ये जांच कराने के लिए लैब पर आए थे. फिलहाल कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीज को होम आइसोलेट कर दिया गया है. इनके संपर्क में आने वाले लोगों को भी ट्रेस कर उनकी सैंपलिंग की जा रही है. इसके अलावा, पॉजिटिव मरीज का सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है.
कैसी है देश में कोरोना की स्थिति?
देश में कोरोना की स्थिति की बात करें तो गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 594 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिससे उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2,669 हो गई जो इससे एक दिन पहले 2,331 थी. भारत में बुधवार को कोविड के जेएन.1 स्वरूप के 21 मामले सामने आए थे. वैज्ञानिकों ने मौजूदा एहतियाती उपायों का पालन करने की सलाह देते हुए कहा है कि नए स्वरूप का उभरना ना तो हैरानी की बात है ना ही इससे घबराने की जरूरत है. संक्रमण हल्का है और सभी वायरस में बदलाव होता रहता है.
ये भी पढ़ें-
UP News: संजय सिंह बने WFI के नए अध्यक्ष, बृजभूषण शरण सिंह बोले- 'इस जीत का श्रेय देश के...'