लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार 18 से 44 साल के लोगों का कोविड वैक्सीनशन कराने के लिए तेजी से काम कर रही है. 10 मई यानी सोमवार से प्रदेश के 17 नगर निगम और नोएडा में इस उम्र के लोगों का कोविड वैक्सीनशन होगा. अभी तक प्रदेश के 7 जिलों में 1 मई से 18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. यानी सोमवार से वैक्सीनशन के इस अभियान में 11 और जिले जुड़ जाएंगे. इसके लिए इन सभी जिलों में वैक्सीन का कोटा भी तय कर दिया गया है.
इन 18 जिलों में लगाई जाएगी वैक्सीन
1 मई से लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज, मेरठ, गोरखपुर और बरेली में 18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. अब 10 मई से गाज़ियाबाद, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर, मथुरा, सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, अलीगढ़, झांसी, अयोध्या और नोएडा में भी वैक्सीन लगाई जाएगी. सभी जिलों में सोमवार से शनिवार तक के लिए वैक्सीनशन का कार्यक्रम तैयार कर लिया गया है.
किस शहर में कितने लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीन
प्रयागराज में प्रतिदिन 4,600 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. वहीं, सबसे कम कोटा झांसी का है. झांसी में प्रतिदिन 2 हज़ार लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके अलावा लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, आगरा और बरेली में प्रतिदिन 4-4 हज़ार लोगों को वैक्सीन लगेगी. वाराणसी, मेरठ, अलीगढ़ में प्रतिदिन 3300-3300 लोगों को वैक्सीन लगेगी. गाज़ियाबाद और सहारनपुर में 3100-3100 को और नोएडा और मुरादाबाद में 2800-2800 को प्रतिदिन वैक्सीन लगेगी. शाहजहांपुर में 2600 और फिरोजाबाद, मथुरा और अयोध्या में प्रतिदिन 2300-2300 को वैक्सीन लगाई जाएगी.
जिन जिलों में पहले से चल रहा अभियान वहां भी बढ़ाया गया कोटा
प्रदेश सरकार ने 30 अप्रैल को स्टेट प्लेन भेजकर को-वैक्सीन की डेढ़ लाख डोज़ मंगाई थी. जिसके बाद 1 मई से 18 से 44 साल का वैक्सीनशन 7 जिलों में शुरू हुआ. 8 मई को यूपी को कोविशील्ड वैक्सीन की साढ़े तीन लाख डोज़ मिली हैं. इसके बाद 11 जिले बढ़ाने के साथ ही पहले से जहां वैक्सीनशन चल रहा है वहां भी कोटा बढ़ाया गया है. अभी तक लखनऊ के लिए 3200, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज, मेरठ और बरेली के लिए 3-3 हज़ार और गोरखपुर के लिए प्रतिदिन 2 हज़ार वैक्सीन दी जा रही थी.
यूपी में 18 से 44 साल के 9 करोड़ लोग, जाने कैसे होगा वैक्सीनशन
उत्तर प्रदेश में 18 से 44 साल के 9 करोड़ लोग हैं. इनका वैक्सीनशन कराने के लिए प्रदेश सरकार ने को-वैक्सीन और कोविशील्ड कि 50-50 लाख डोज़ का आर्डर दिया हुआ है. इसके लिए दोनों कंपनियों को 10-10 करोड़ एडवांस भुगतान भी किया जा चुका है. इसमे से को-वैक्सीन की डेढ़ लाख और कोविशील्ड कि साढ़े तीन लाख वैक्सीन मिल चुकी है. इसके अलावा यूपी मेडिकल सप्लाई कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 4 करोड़ वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर किया है. इसमें 7 मई से आवेदन शुरू हो चुके हैं. टेंडर में आवेदन की अंतिम तिथि 21 मई है.
ये भी पढ़ें: