लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज एक बार फिर से कोविड वैक्सीनेशन चल रहा है. आज वैक्सीनेशन के पहले चरण का तीसरा दिन है. इस बार लगातार दो दिन वैक्सीनेशन होगा. प्रदेश में वैक्सीनेशन के लिए 2303 सेशन साइट बनाई गई हैं. इस बार प्रत्येक साइट पर 100 की जगह 125 हेल्थ वर्कर्स के वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई है. आज एक दिन में करीब 2 लाख, 60 हज़ार हेल्थ वर्कर्स के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है. वैक्सीनेशन शाम 5 बजे तक चलेगा.


22 जनवरी को लखनऊ में 58 फीसदी हुआ था वैक्सीनेशन


लखनऊ में आज 43 अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में 116 बूथ यानी सेशन साइट पर वैक्सीनेशन चल रहा है. लखनऊ में आज 14,500 हेल्थ वर्कर्स के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है. डीएम अभिषेक प्रकाश और सीएमओ डॉ. संजय भटनागर ने KGMU समेत अन्य केंद्रों पर पहुंचकर वैक्सीनेशन का जायजा लिया. KGMU पहुंचे डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से ये फैसला किया है कि जिन तीन बूथ पर सर्वाधिक वैक्सीनेशन होगा उनकी टीम को सम्मानित किया जाएगा. मालूम हो कि 22 जनवरी को लखनऊ में महज 58 फीसदी वैक्सीनेशन हुआ था.


वहीं KGMU में वैक्सीनेशन शुरू होते ही हेल्थ वर्कर्स का पहुंचना शुरू हो गया. KGMU में प्रोफेसर डॉक्टर राकेश चक ने कहा कि वो वैक्सीनेशन को लेकर काफी उत्साहित हैं. अपनी बारी का इंतेज़ार कर रहे थे जो आज आ गयी. KGMU में ही प्रोफेसर डॉक्टर अपजित कौर ने वैक्सीनेशन के बाद अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने कहा उन्हें किसी तरह की समस्या नहीं हुई. बल्कि वो अपने विभाग में अध्यक्ष हैं अब उनको देखकर बाकी स्टाफ भी आएगा.


ये भी पढ़ें-



ओवैसी का विवादित बयान, कहा- अयोध्या वाली मस्जिद में नमाज पढ़ना 'हराम', कोई चंदा भी न दे


फरवरी में हो सकता है योगी कैबिनेट का विस्तार, इन नए चेहरों को मिलेगा मौका, कई मंत्रियों की छिनेगी कुर्सी