UP: कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण आज, डेढ़ लाख स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा टीका
यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में डेढ़ लाख स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा. प्रदेश में करीब 1500 बूथ बनाए गए हैं, जिन पर स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा.
![UP: कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण आज, डेढ़ लाख स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा टीका up corona vaccination second round health workers will get vaccine UP: कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण आज, डेढ़ लाख स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा टीका](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/22133240/coronavaccine.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन का आज दूसरा दिन है. 16 जनवरी को पहले दिन प्रदेश में 31,600 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन पूरे दिन वैक्सीनेशन करने पर 22,000 स्वास्थ्यकर्मियों को ही वैक्सीन दी जा सकी. ऐसे में आज दूसरे दिन बाकी बचे लाभार्थियों को वैक्सीन दी जाएगी.
पीएम मोदी लगवाएंगे वैक्सीन इस बीच कोवैक्सीन को लेकर गाइडलाइन जारी होने के बाद कहा जा रहा है कि कई ऐसे स्वास्थ्यकर्मी कोवैक्सीन लगवाने से परहेज कर रहे हैं. तरह-तरह की चर्चाओं के बीच गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वो दूसरे चरण में वैक्सीन लगवाएंगे.
बनाए गए हैं 1500 बूथ दूसरे चरण में डेढ़ लाख स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने बताया कि प्रदेश में करीब 1500 बूथ बनाए गए हैं, जिन पर स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा. कुमार ने बताया कि प्रदेश में करीब नौ लाख स्वास्थ्य कर्मी हैं और उनकी दो खुराकों को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त मात्रा में टीके की दवा उपलब्ध है. आलोक कुमार ने बताया कि शुक्रवार को टीकाकरण के बाद हर गुरुवार और शुक्रवार को टीके लगाए जाएंगे.
28 दिन बाद दी जाएगी दूसरी खुराक गौरतलब है कि, गत 16 जनवरी को पूरे देश में कोविड-19 रोधी टीका लगाने का अभियान शुरू हुआ है. इसके पहले दिन उत्तर प्रदेश में 20,000 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया था. जिन लोगों को 16 जनवरी को टीका लगा था उन्हें इसकी दूसरी खुराक 28 दिन बाद दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:
आगरा GRP ने 'ऑपरेशन मुस्कान' के तहत 20 दिन में निकाले खोए हुए 100 से ज्यादा बच्चे
राम मंदिर के लिये डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दान में दी एक साल की सैलरी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)