शामली: उत्तर प्रदेश के शामली जनपद के कैराना ब्लॉक के कस्बा कैराना के सरकारी हॉस्पिटल में अव्यवस्थाओं के चलते मरीजों की जान से खिलवाड़ हो रहा है. कोरोना काल में जहां अब 18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. वहीं वैक्सीन लगाने के समय हॉस्पिटल में ना तो बिजली है और ना ही साफ-सफाई है. वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को मोबाइल की टॉर्च से रोशनी कर वैक्सीन लगाई जा रही है. वहीं वैक्सीनेशन के दौरान लोगों और डॉक्टर्स का गर्मी के चलते बुरा हाल है.


यूपी सरकार द्वारा कोरोना काल में हर तरीके से व्यवस्था देने के आदेश दिए गए हैं. लेकिन कुछ लापरवाह अधिकारियों के चलते अलग ही तस्वीरें देखने को मिलती हैं. ऐसा ही एक मामला कैराना के सरकारी हॉस्पिटल का सामने आया है. अव्यवस्था का आलम तो ये है कि लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन की खाली निडिल भी खुले में डाली जा रही है.  


पसीने से लथपथ है डॉक्टर


किसी भी तरीके डॉक्टर टॉर्च की रोशनी में लोगो को वैक्सीन तो लगा रहे हैं बिजली ना होने के चलते गर्मी में वो पसीने से बुरी तरीके से लथपथ हुए हैं. वही वैक्सीन लगवाने वाले लोग भी हॉस्पिटल में गंदगी से परेशान हैं.


यह भी पढ़ें-


कुंभ मेले के दौरान कोरोना टेस्ट का बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने, हरिद्वार नहीं आने वालों की भी बना दी रिपोर्ट


त्रिवेंद्र सिंह रावत का दावा- मुस्लिम क्षेत्रों में कोरोना टीकाकरण करने में हो रही है मुश्किल