UP Coronavirus Live Update: संक्रमण मुक्त हो चुके कासगंज में फिर लौटा कोरोना वायरस...तीन कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये

Uttar Pradesh (UP) Coronavirus Update: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में अबतक संक्रमण से 74 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं यूपी में कुल 3373 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। वहीं कोरोना मुक्त हो चुके उत्तर प्रदेश के कासगंज जिला एक बार फिर कोरोना की चपेट में आ गया है। बीती रात कासगंज में कोरोना के तीन मरीज पाए जाने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।

ABP News Bureau Last Updated: 10 May 2020 03:33 PM
बांदा जिले में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 23 पहुंच गई है। 
यूपी के उन्नाव में कोरोना का एक और मरीज मिला है। युवक नवाबगंज ब्लॉक के मिर्जापुर गांव का रहने वाला है। युवक कुछ दिन पहले ही मुंबई से वापस घर आया था। 
उत्तर प्रदेश के झांसी में कोरोना संक्रमित चार नए मरीज मिले हैं। इनमें रोडवेज ड्राइवर के दो परिजन, पैरामेडिकल कॉलेज में तैनात सिपाही और मिलिट्री हॉस्पिटल में क्वारंटीन महिला शामिल है। झांसी में रविवार को 35 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई।
बुलंदशहर के शिकारपुर हॉटस्पॉट में रविवार को आठ नये केस मिले हैं। इन सभी को एल-1 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसकी पुष्टि सीएमओ केएन तिवारी ने की।
आगरा में फूटा कोरोना विस्फोट, 42 नये मामलों की हुई पुष्टि। नये मामलों की पुष्टि के बाद जिले में अब संक्रमितों की कुल संख्‍या पहुंची 743। वहीं सेंट्रल जेल के एक संक्रमित कैदी की मौत के बाद कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्‍या हुई 21।
मेरठ: सब्जी विक्रेता के घर 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सब्जी विक्रेता की मौत के बाद अब उसके परिवार के 16 लोग पॉजिटिव हैं।
KGMU माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कल जांच किये गए 641 sample में तीन पॉजिटिव केस सामने आये हैं।

बैकग्राउंड

एबीपी गंगा UP Coronavirus updates यूपी में अब तक कुल 3373 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। 3373 कोरोना पॉजिटिव में 1499 मरीज डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। राज्य में अबतक कोरोना वायरस से 74 की मौत हो चुकी हैं।1800 कोरोना पॉजिटिव अब भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।


वहीं उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में पूर्व में मिले तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक होकर घर चले जाने और कासगंज के कोरोना शून्य हो जाने के बाद एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है। बीती रात कासगंज में फिर तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है।


कोरोना मुक्त हो चुके उत्तर प्रदेश के कासगंज जिला एक बार फिर कोरोना की चपेट में आ गया है। बीती रात कासगंज में कोरोना के तीन मरीज पाए जाने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में जिला प्रशासन ने इन तीनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर तीनों इलाकों को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया है। एक किलोमीटर के क्षेत्र को सील कर दिया है। तीनों इलाकों में सेनिटाइजेशन कराया जा रहा है।


 


एक बार कोरोना मुक्त हो चुके कासगंज जिले में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की लापरवाही भारी पड़ी है। लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन न करने के कारण ही कासगंज दोबारा कोरोना पीड़ित मरीजों की श्रेणी में आ गया।


 


आपको बता दें कि एक मरीज कासगंज के मोहल्ला पीरछल्ला में मिला, दूसरा थाना सहावर क्षेत्र के गांव छितौनी में मिला वहीं तीसरा थाना सोरों क्षेत्र के गांव भगेला में मिला है। कासगंज की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रतिमा श्रीवास्तव ने जनपद में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि की है। इन तीनों मरीजो की हिस्ट्री दिल्ली और अलीगढ़ की बताई जा रही है। वहां इनका कई लोगों से संपर्क हुआ था।

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.