UP Coronavirus Live Update: संक्रमण मुक्त हो चुके कासगंज में फिर लौटा कोरोना वायरस...तीन कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये
Uttar Pradesh (UP) Coronavirus Update: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में अबतक संक्रमण से 74 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं यूपी में कुल 3373 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। वहीं कोरोना मुक्त हो चुके उत्तर प्रदेश के कासगंज जिला एक बार फिर कोरोना की चपेट में आ गया है। बीती रात कासगंज में कोरोना के तीन मरीज पाए जाने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।
बैकग्राउंड
एबीपी गंगा UP Coronavirus updates यूपी में अब तक कुल 3373 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। 3373 कोरोना पॉजिटिव में 1499 मरीज डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। राज्य में अबतक कोरोना वायरस से 74 की मौत हो चुकी हैं।1800 कोरोना पॉजिटिव अब भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।
वहीं उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में पूर्व में मिले तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक होकर घर चले जाने और कासगंज के कोरोना शून्य हो जाने के बाद एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है। बीती रात कासगंज में फिर तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
कोरोना मुक्त हो चुके उत्तर प्रदेश के कासगंज जिला एक बार फिर कोरोना की चपेट में आ गया है। बीती रात कासगंज में कोरोना के तीन मरीज पाए जाने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में जिला प्रशासन ने इन तीनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर तीनों इलाकों को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया है। एक किलोमीटर के क्षेत्र को सील कर दिया है। तीनों इलाकों में सेनिटाइजेशन कराया जा रहा है।
एक बार कोरोना मुक्त हो चुके कासगंज जिले में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की लापरवाही भारी पड़ी है। लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन न करने के कारण ही कासगंज दोबारा कोरोना पीड़ित मरीजों की श्रेणी में आ गया।
आपको बता दें कि एक मरीज कासगंज के मोहल्ला पीरछल्ला में मिला, दूसरा थाना सहावर क्षेत्र के गांव छितौनी में मिला वहीं तीसरा थाना सोरों क्षेत्र के गांव भगेला में मिला है। कासगंज की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रतिमा श्रीवास्तव ने जनपद में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि की है। इन तीनों मरीजो की हिस्ट्री दिल्ली और अलीगढ़ की बताई जा रही है। वहां इनका कई लोगों से संपर्क हुआ था।
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -