1- यूपी में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) के 55 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 14 लोगों के रिकवर होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। 75 में से 13 जिलों में केस आये हैं। 55 में से 14 मरीजों को इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब तक 2196 सैंपल में 1993 नेगेटिव।
2- लॉकडाउन के बीच दूसरे राज्यों से आए यूपी और बिहार के लोगों के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) रातभर जगे रहे। सीएम योगी ने रात भर जाग कर नोएडा, गाजियाबाद ,बुलंदशहर, अलीगढ़, हापुड़ आदि इलाक़ों में 1000 से ज्यादा बसें लगाकर सभी मजदूरों और गरीबों को इनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था कराई। रात घरों से जगाकर परिवहन अधिकारी, ड्राइवर और कंडक्टर बुलाए गए। रात में ही एक हजार बसों का इंतजाम किया गया।
3- वहीं, दिल्ली से आए लोगों ने अपनी आपबीती बताई। उनका कहना है कि दिल्ली सरकार ने पानी, बिजली के कनेक्शन काट दिए। लॉकडाउन के दौरान भोजन, दूध आदि किसी भी मदद नहीं मिली। जब भूखे लोग सड़कों पर उतरे, तो दिल्ली सरकार के अधिकारी बकायदा अनाउंसमेंट कर अफ़वाह फैलाते रहे कि यूपी बार्डर पर बसें खड़ी हैं, जो यूपी और बिहार ले जाएंगीं। बहुत सारे लोगों को मदद के नाम पर डीटीसी की बसों से बार्डर तक पहुंचवाकर छोड़ा गया।
4- Lucknow: सीएम योगी लगातार पीजीआई का दौरा कर रहे हैं। KGMC का कहना है कि लखनऊ में पिछले 4 दिनों में कोरोना का नया पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है। केजीएमसी के डॉ सुधीर सिंह का आधिकारिक बयान- कल से अब तक आए सभी 59 नमूने नेगेटिव हैं। लखनऊ में सिर्फ 8 पुराने कोरोना के मरीज ही भर्ती हैं।
5- लखनऊ के डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। कमिश्नर सुजीत पाण्डेय सहित तमाम अधिकारी बसों के संचालन को देख रहे, स्टेशन पर डीजीपी और कमिश्नर ने यात्रियों के खाने पीने की व्यवस्था कराई। परिवहन निगम के अधिकारियों से समन्वय बना। तकरीबन 2500 यात्रियों को घरों तक भेजने के लिए बसों के जरिये व्यवस्था की कराई ग । चारबाग और कैसरबाग स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों को उनके घर भेजा जा रहा है। सुबह से ही आज डीजीपी और कमिश्नर ने कमान संभाली हुई है। डीजीपी, कमिश्नर तमाम अधिकारियों के साथ सभी स्टेशनों पर खुद जायजा ले रहे हैं। यात्रियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को दूर कर रहे हैं। खाने पीने के साथ ही घरों तक भेजने की खुद डीजीपी और कमिश्नर ने कमान संभाली हुई है।
6- Noida: लॉकटाउन (Lockdown) के दौरान नोएडा से पलायन का सिलसिला लगातार जारी है। हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर नजर आ रहे हैं। एबीपी गंगा ने जब इन लोगों से बात की तो इनका कहना है कि रविवार के दिन जनता कर्फ्यू लगा और उसके बाद से लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया। ऐसे में ना उन्हें सैलरी मिली और महीने का आखिरी होने की वजह से उनके घर में राशन भी नहीं है। उनका कहना है कि वह कोरोना से मरे ना मरे, लेकिन भुखमरी से जरूर मर जाएंगे। कोई लखीमपुर तो कोई बिहार कोई सिद्धार्थनगर तो कोई मऊ, कोई लखनऊ तो कोई कानपुर पैदल ही जा रहा है और इसकी वजह है कि कम से कम वह अपने घर पहुंचेंगे तो उन्हें दो वक्त की रोटी तो मिलेगी।
7- Greater Noida: पूरे देश में लोक डाउन के चलते ग्रेटर नोएडा में सड़कों पर हजारों लोगों के गुजरने का सिलसिला बदस्तूर जारी है । देर रात भी हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर जाते दिखाई दिए। यमुना एक्सप्रेसवे और एनएच 9 पर हज़ारों लोग अपने घरों के लिए जा रहे थे । सभी लोग दिल्ली से आए थे। कोई आगरा, अलीगढ़, ललितपुर उससे भी आगे जा रहे थे। रात की तेज बारिश ने इनकी मुसीबत और बढ़ा दी। बारिश में भी यह लोग चलते ही दिखे यमुना एक्सप्रेस वे पर जाते लोगों को एक सामाजिक संगठन ने खाना खिलाया। उन लोगों ने बताया कि उन्हें अभी तक जाने के लिए कोई साधन नहीं मिला है। वह पैदल ही अपने घरों के लिए जा रहे हैं। हालांकि, प्रशासन के द्वारा शेल्टर होम बनाए गए हैं लेकिन यह अपने घर ही पहुंचना चाहते हैं।
8- Agra: कोरोना वॉयरस के संक्रमण के प्रकोप को रोकने के लिए लॉक डाउन के लिए लोगों की सेहत का ध्यान रखने के लिए सभी आवश्यक सेवाओं के लिए नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। आवश्यक सेवाएं/हेल्प लाइन नंबर/नोडल अधिकारी –
- मेडिकल कंट्रोल रूम 108 व 102
- डा.रवि चौधरी, अध्यक्ष आईएमए 9837344600
- मोबाइल मेडिकल यूनिट – डा.संजय चतुर्वेदी, सचिव आईएमए 9412261575
- एम्बुलेंस सेवाएं – राजीव कुमार परियोजना प्रबंधक 108, 9410209818
- दवा आपूर्ति व्यवस्था – जुनाब अली औषधि निरीक्षक 9410639172
- कोरोना मेडिकल कंट्रोल रूम 0562-2600508 पियूष जैन 8859074040
- रेपिड रिस्पोंस टीम कोरोना 0562-2600512,
- डा.आशुल पारिक मेडिकल आफिसर 9012266999
- आपातकालीन स्थिति में पास-वाहन पास-0562-2260571
- जिला आगरा संयुक्त कंट्रोल रुम -0562-2260550, 9454419029 व्हाट़्सएप नंबर
- सद्भावित एवं सामाजिक संयोग द्वारा कुक्ड भोजन वितरण 9639555540
- विद्युत आपूर्ति 0562-2424554, 4242554
- जलापूर्ति 8192095401, 9192095241
9- भारतीय रेलवे ने कोरोना वायरस के मद्देनजर रेलवे कोच को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया। बताया गया है कि 28 नॉन एसी कोच को आइसोलेशन वार्ड में बदला गया है। जगाधरी वर्कशॉप में पांच और AMV में 5 कोच आइसोलेशन वार्ड में बदला गया है। इसके अलावा रेलवे ने दिल्ली के आनंद विहार, नई दिल्ली, दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन स्टेशन में लोगो को खाने का इंतजाम किया ह। IRCTC की तरफ से 14 अप्रैल तक लोगो को मुफ्त खाना दिया जाएगा।
10- कोरोना के संकट के बीच उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य प्रीति वर्मा की अपील। स्कूलों में 3 महीने की फीस माफ करने की अपील की है। प्रीति वर्मा ने सरकारी व निजी स्कूलों से की 3 महीने की फीस माफ करने की अपील की है। करोना के चलते लोगों के सामने भोजन का संकट। इस संकट काल में बच्चों की फीस बड़ा सवाल। स्कूल प्रबंधन मानवता का परिचय दें, माफ कर दें 3 महीने की फीस।
यह भी पढ़ें:
Coronavirus: नोएडा में किराएदारों को नहीं देना होगा एक महीने का किराया, मकान मालिक ने मांगे पैसे;तो हो सकती है जेल
Coronavirus in India Live Updates: यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 50 के पार, लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर केस दर्ज