CM Yogi Aditynath On Corona: चीन में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट BF 7 तबाही मचा रहा है, जिसे लेकर दुनिया के तमाम देशों में हड़कंप मच गया है. भारत में भी इस कोरोना को लेकर अलर्ट है. केन्द्र सरकार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सरकार ने भी तैयारियां तेज कर दी है. कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर सतर्क रहना कितना जरूरी है इसका अंदाजा सीएम योगी आदित्यनाथ के उस बयान से लगाया जा सकता है जिसमें उन्होंने कहा कि देश में एक बार फिर से कोरोना जैसी महामारी की आहट सुनाई दे रही है. 


सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये बात उस वक्त कही जब वो कोरोना महामारी की चपेट में आकर जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिवारों सहायता राशि बांट रहे थे. सीएम योगी ने कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा कि पूरी दुनिया तीन सालों तक इस महामारी की चपेट में आ गई थी. इस दौरान कई देशों में चौथी, पांचवीं लहर आती रही है और अब एक बार फिर से इस महामारी की आहट सुनाई दे रही है. दुनिया के तमाम देशों ने कई तरह के उतार चढ़ाव देखे. सीएम योगी के इस बयान से सवाल उठने लगे हैं कि क्या देश में कोरोना एक बार फिर से तबाही मचा सकता है.


सीएम योगी ने इस दौरान केंद्र सरकार के कामों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना काल में पूरे देश ने एक टीम बनकर काम किया. जिसका नतीजा ये हुआ कि दुनिया ने भारत के प्रबंधन की तारीफ की. 


आपको बता दें कि यूपी में इन दिनों कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में एक उच्चस्तरीय बैठक की जिसमें उन्होंने कोरोना को लेकर तैयारियों के बारे में जानकारी ली, इसके साथ ही उन्होंने संबंधित विभागों को जरुरी दिशा निर्देश दिए. यूपी में तमाम अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. स्वास्थ विभाग ने कोविड वार्ड बनाने और ज्यादा से ज्यादा कोविड जांच के निर्देश जारी किए हैं ताकि समय रहते मरीजों को इलाज मिल सके. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: सपा का सियासी भूचाल लाने वाला दावा, कहा - केशव-ब्रजेश उखाड़ फेकेंगे योगी की कुर्सी