लखनऊ, अनुभव शुक्ला। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण काल में अधिकारियों को हर स्तर पर सक्रिय रहने के निर्देश दिये हैं। राहत और बचाव के कामों की निगरानी के लिए हर जनपद में आईएएस और वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों की विशेष तैनाती के निर्देश दिए हैं। साथ ही, प्रदेश में राजस्व वृद्वि पर सीएम योगी ने विशेष बल देने के भी निर्देश दिए हैं। बता दें कि यूपी में कोरोना के अबतक 1939 एक्टिव केस सामने आ चुके हैं।जबकि प्रदेश के 64 जनपद कोरोना से प्रभावित हैं।
लोकभवन में कोरोना वायरस के संबंध में हुई प्रेस कांफ्रेंस में अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को टीम 11 के साथ बैठक की। जिसमें प्रवासी कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराने और कोरोना संक्रमण के उपचार व रोकथाम के संबंध में अहम दिशा निर्देश दिए। अबतक 50 हजार से अधिक लोग यूपी वापस आ चुके हैं।
उनके मुताबिक, गुजरात से 2 ट्रेनें आई है, जबकि 5 ट्रेन बहुत जल्द पहुंचने वाली हैं। इसी प्रकार से महाराष्ट्र से 2 ट्रेनों से 2273 लोगों की वापसी हुई है। कनार्टक, केरल और पंजाब से भी शीघ्र ट्रेने आने वाली हैं। हालांकि, श्रमिकों से किराए के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये किराया रेलवे दे रहा है। साथ ही, ये भी कहा कि सीएम योगी ने प्रदेश के सभी जनपदों में वरिष्ठ आईएएस व वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों को भेजकर राहत तथा बचाव कार्य का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने आगरा, लखनऊ, मेरठ, कानपुर नगर, मुरादाबाद, सहारनपुर, फिरोजाबाद आदि जनपदों में विशेष निगरानी का निर्देश दिया है। उन्होंने प्रवासी कामगारों तथा श्रमिकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए इन्हें एक जनपद-एक उत्पाद योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना तथा दुग्ध समितियों से जोड़ने का निर्देश अधिकारियों को दिया है।
यूपी के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में अबतक 2742 कोरोना के केस सामने आए हैं। जिनमें 1939 एक्टिव केस हैं। उपचार के बाद 758 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है। प्रदेश के 64 जनपद कोरोना से प्रभावित हुए हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को कोरोना के 3328 सैंपल भेज गए थे, जिसमें पिछले सैंपलों के सहित 4021 सैंपलों की टेस्टिंग की गई। आइसोलेशन में 2024 लोगों को रखा गया है, वहीं क्वारंटाइन में 11049 लोग हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में 50 हजार 193 टीमों ने सर्विलांस का काम किया है। इस सर्विलांस के आधार पर 43 लाख 56 हजार 923 घरों का सर्वे हुआ। इन घरों में 2 करोड़ 16 लाख 78 हजार 415 लोगों की जांच की गई है।उत्तर प्रदेश सरकार अब दूसरे राज्यों मेंं बसे प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश ला रही है रही है। इतना ही नहीं, सरकार की योजना इन मजदूरों को यूपी में ही रोजगार उपलब्ध कराना भी है।
यह भी पढ़ें: