UP Coronavirus Update: उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई है जबकि 112 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शनिवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 17,06,495 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य में महामारी से अभी तक 22,622 लोगों की मौत हुई है. 


16,81,412 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं  
राज्य में अभी तक कुल 16,81,412 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. फिलहाल, कोविड-19 के 2,461 मरीज हैं जिनका आइसोलेशन, सरकारी और निजी अस्पतालों में उपचार चल रहा है.


क्या कहते हैं आंकड़े 
बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में सीतापुर और चंदौली में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. कोविड-19 के नए मामलों में से 17 मामले लखनऊ से, 10 प्रयागराज से, 8 गौतम बुद्ध नगर से और 7 कानपुर नगर से सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में राज्य में 2.44 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया, जबकि अब तक कुल 5.86 करोड़ से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया है.


ये भी पढ़ें:


Uttarakhand New CM LIVE: पुष्कर सिंह धामी होंगे उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री, थोड़ी देर में राजभवन जाएंगे


Corona Cases: लगातार छठे दिन 50 हजार से कम कोरोना मामले, दूसरे दिन हजार से कम मौत