UP Coronavirus Update: कोरोना संक्रमण से 4 और मरीजों की मौत, सामने आए 323 नए केस
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से 4 और मरीजों की मौत के साथ राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8, 609 हो गई है. प्रदेश में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 97.34 प्रतिशत हो गई है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण से 4 और मरीजों की मौत हो गई जबकि 323 नए मामले आए हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 8, 609 हो गई है. जबकि, प्रदेश में अब तक कुल 5,98,445 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है.
323 नए मामले सामने आए अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 323 नए मामले सामने आए हैं और इसी अवधि में 513 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उन्होंने बताया कि अब तक 5,82,506 संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से घर भेजा गया है.
97.34 प्रतिशत हुई स्वस्थ होने की दर प्रसाद के मुताबिक राज्य में इस समय इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या 7,330 है जिनमें 2,319 लोग होस आइसोलेशन और 647 लोग निजी चिकित्सालयों में अपना उपचार करा रहे हैं. उन्होंने बताया कि बाकी उपचाराधीन मरीजों का इलाज सरकारी अस्पतालों में चल रहा है और प्रदेश में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 97.34 प्रतिशत हो गई है.
Uttar Pradesh reports 323 new #COVID19 cases, 513 recoveries and 4 deaths in the last 24 hours. Total recoveries 5,82,506 Death toll 8609 Active cases 7330 pic.twitter.com/kt3Uz6NmKn
— ANI UP (@ANINewsUP) January 23, 2021
हो चुकी है 2.69 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को केवल एक दिन में कुल 1.22 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई और अब तक कुल 2.69 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है. अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड टीका लगाया जा रहा है और बीते शुक्रवार को 1.01 लाख से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया है. उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह से प्रत्येक बृहस्पतिवार और शुक्रवार टीकाकरण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: