लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 13 और मौतों के बाद अब तक मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 8,495 हो गई है. कोरोना के 699 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 5,93,171 पहुंच गई है.
सामने आए 699 नए केस
रविवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर 699 नए संक्रमित मरीज मिले जबकि 769 संक्रमितों को उपचार के बाद घर भेजा गया. अब तक 5,73,542 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं.
2.53 करोड़ से ज्यादा नमूनों की हो चुकी है जांच
बुलेटिन के अनुसार राज्य में इस समय 11,134 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है. शनिवार को कुल 1.38 लाख से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया गया जबकि अब तक 2.53 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है.
लखनऊ में मिले सबसे ज्यादा मरीज
बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों के भीतर लखनऊ में दो, प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, मुरादाबाद मुजफ़्फरनगर, खीरी, महराजगंज, फतेहपुर और बांदा जिलों में एक-एक संक्रमितों की मौत हुई है. इसी अवधि में लखनऊ में सर्वाधिक 165, मेरठ में 49 और वाराणसी में 30 संक्रमित मरीज पाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: