UP Coronavirus Update: कोरोना वायरस से 15 और मरीजों की मौत, सामने आए 1227 नए केस
कोरोना वैक्सीन को लेकर यूपी सरकार तैयारियों में जुट गई है. इस बीच 5 और मरीजों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,118 हो गई है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड 19 से 15 और मरीजों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,118 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण के 1,227 नए मामले आए हैं. राज्य में अभी तक 5,69,263 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. फिलहाल 17,801 लोगों इलाज चल रहा है.
लखनऊ में चार लोगों की हुई मौत कोविड 19 के नए मामलों में लखनऊ से 206, प्रयागराज से 92, वाराणसी से 69 और मेरठ के 67 मामले शामिल हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में संक्रमण से लखनऊ में चार, मेरठ में तीन, कानपुर और प्रयागराज में दो-दो लोगों की मौत हुई है. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश में एक लाख 57 हजार नमूनों की जांच की गई. राज्य में अभी तक दो करोड़ 18 लाख नमूनों की जांच की गई है.
सरकार कर रही है तैयारी गौरतलब है कि, कोरोना वैक्सीन को लेकर यूपी सरकार तैयारियों में जुट गई है. वैक्सीन आने के बाद कोई कमी न रह जाए इसके लिए प्रदेश सरकार ने परिवार कल्याण विभाग से महानिदेशालय के अधिकारियों और कर्मचारियों की दिसंबर और जनवरी की छुट्टियां रद कर दी हैं. परिवार कल्याण विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि, 'कोरोना की रोकथाम के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, दिसंबर और जनवरी में कोरोना वायरस की वैक्सीन लगना प्रस्तावित है, जिसमें सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का सहयोग आवश्यक है. इसलिए फैसला लिया गया है, सभी छुट्टियां रद कर दी जाएं.'
ये भी पढ़ें: