UP Coronavirus Update: कोविड संक्रमित 329 मरीजों की हुई मौत, सामने आए 18125 नए केस
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 18125 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना वायरस की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16372 हो गई है.
![UP Coronavirus Update: कोविड संक्रमित 329 मरीजों की हुई मौत, सामने आए 18125 नए केस UP Coronavirus Update 18125 new cases of corona revealed in 24 hours UP Coronavirus Update: कोविड संक्रमित 329 मरीजों की हुई मौत, सामने आए 18125 नए केस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/12/25a45423f05c788de2b7efae98e0eba4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 329 और लोगों की मौत हो गई. प्रदेश में इस दौरान 18125 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 329 और लोगों की मौत हो गई और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16372 हो गई है.
सामने आए 18125 नए केस
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 18125 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. नए केस सामने आने के बाद प्रदेश में अब तक 15 लाख 63 हजार 238 मरीज संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 13 लाख 40 हजार 251 मरीज ठीक भी हो गए हैं.
कम हुए हैं केस
प्रसाद ने बताया कि पिछले 11 दिनों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के उपचाराधीन मामलों में एक लाख चार हजार की कमी आई है और राज्य में इस वक्त इस बीमारी से उबरने का प्रतिशत 85.7 हो गया है. उन्होंने बताया कि गत 30 अप्रैल को प्रदेश में तीन लाख 10 हजार उपचाराधीन मामले थे जो अब घटकर दो लाख छह हजार 615 हो गए हैं.
लगातार हो रही है जांच
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में दो लाख 45 हजार से ज्यादा नमूनों की कोविड जांच की गई है. राज्य में अब तक चार करोड़ 36 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें:
UP Corona Death: कोरोना के भयावह रूप की गवाही दे रहे पीपल के पेड़, हकीकत आपको भी कर देगी हैरान
बीजेपी विधायक ही नहीं कर रहे हैं कोरोना नियमों का पालन, जानें- कहां मजाक बन गई सोशल डिस्टेंसिंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)