लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस से 45 लोगों की मौत हो गई इस अवधि में संक्रमण के 222 नए मामले सामने आए. रविवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 45 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 22518 हो गई है. वहीं, संक्रमण के 222 नए मामले आने के साथ ही अभी तक कुल 17,05,596 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्‍य में इस समय 3165 कोरोना संक्रमित लोगों का घरों और अस्पतालों में इलाज चल रहा है.


5.70 करोड़ से अधिक नमूनों की हो चुकी है जांच 
बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 169 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दी गई है. राज्य में अभी तक कुल 16,79,913 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. राज्‍य में शनिवार को 2.77 लाख से नमूनों की जांच की गई और अब तक 5.70 करोड़ से अधिक नमूनों के परीक्षण किए जा चुके हैं. 


क्या कहते हैं आंकड़े 
राज्य में पिछले 24 घंटों में लखनऊ में 23, कानपुर नगर में 17, वाराणसी में 15, गोंडा में 14, प्रयागराज में 11 और मुजफ्फरनगर में संक्रमण के 10 नए मामले आए हैं. इसी अवधि में लखनऊ और प्रयागराज में 6-6, कानपुर नगर में 5, शाहजहांपुर में 4 और लखीमपुर खीरी में 3 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है.