UP Coronavirus Update: यूपी में कोरोना के 2277 नए केस, अब तक 6854 लोगों की हो चुकी है मौत
उत्तर प्रदेश में कोरोना के 2277 नए मामले सामने आए हैं. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में अब तक कुल 1.39 करोड़ से ज्यादा परीक्षण किये जा चुके हैं.
![UP Coronavirus Update: यूपी में कोरोना के 2277 नए केस, अब तक 6854 लोगों की हो चुकी है मौत UP Coronavirus Update 2277 new cases of coronavirus in uttar pradesh UP Coronavirus Update: यूपी में कोरोना के 2277 नए केस, अब तक 6854 लोगों की हो चुकी है मौत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/25001246/virus.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 2277 नये मरीज सामने आए हैं जबकि इसी अवधि में 25 और मरीजों की मौत हो गई है. इसी के साथ महामारी से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 6854 पर पहुंच गई है. शनिवार तक राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 4,68,238 हो गई है.
1.39 करोड़ से ज्यादा परीक्षण हो चुके हैं अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब घटकर 27681 हो गई है जबकि ठीक होने के बाद 4,33,703 संक्रमितों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है. प्रसाद ने बताया कि अब राज्य में स्वस्थ होने की दर बढ़कर 92.62 प्रतिशत हो गई है. प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को 1.51 लाख परीक्षण किए गए जबकि राज्य में अब तक कुल 1.39 करोड़ से ज्यादा परीक्षण किये जा चुके हैं.
मरीजों की दर में कमी अपर मुख्य सचिव ने बताया कि अक्टूबर माह में कोविड-19 मरीजों की दर दो प्रतिशत कम होने के बावजूद हर दिन किये जाने वाले परीक्षणों की संख्या में कोई ढिलाई नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि उपचाराधीन मरीजों में 12,683 मरीज घर पर आइसोलेशन में हैं जबकि 2339 संक्रमितों का निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद शेष सभी सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं.
चार लाख बच्चों का किया जाएगा टीकाकरण प्रसाद ने बताया कि अभियान के तहत चार लाख बच्चों की पहचान की गई है जिनका नवंबर माह में टीकाकरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत सात हजार गांवों में स्वर्ण कार्ड बनाये जाएंगे. विशेष बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 292, गौतमबुद्धनगर में 150, प्रयागराज में 149 और वाराणसी में 118 नये मरीज पाये गये हैं.
यह भी पढ़ें:
मथुरा: बच्ची को जन्म देने के बाद महिला जिला अस्पताल से लापता, प्रशासन में हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
पर्यटन और पुरातत्व विभाग के गैरजिम्मेदार रवैये से प्रतिबंधित हुआ ताजमहल का ट्विटर अकाउंट, पढ़ें ये रिपोर्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)