लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 25 और मरीजों की मौत हो गई जबकि इस महामारी के 2,036 नए मामले सामने आये हैं. अब तक प्रदेश में 5,41,935 मामले सामने आ चुके हैं. अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 2,036 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए जबकि इसी अवधि में 2,618 लोगों को स्वस्थ होने के बाद घर भेजा गया है. प्रसाद के मुताबिक अब तक 5,09,556 लोगों को इलाज के बाद घर भेजा जा चुका है.
7,742 पहुंची मृतकों की संख्या
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में इस समय 24,575 मरीजों का इलाज चल रहा है. रविवार को 25 और मौतों का आंकड़ा सामने आने के बाद अब तक कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,742 हो गई है.
लखनऊ में 7 मरीजों की हुई मौत
रविवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक लखनऊ में 342, मेरठ में 230, गौतमबुद्धनगर में 123 और गाजियाबाद में 113 और कानपुर में 108 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. लखनऊ में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 7 मौत जबकि गोरखपुर में दो मौतें हुई हैं.
दम तोड़ रहा है कोरोना
बता दें कि, मलिन बस्तियों में रहने वालों के सामने कोरोना वायरस दम तोड़ता नजर आ रहा है. कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. लोगों से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की जा रही है. इसी बीच कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने टार्गेटेड सैंपलिंग शुरू की. अब जब इन सैंपल की रिपोर्ट सामने आयी तो उसने सभी को हैरान कर दिया है. वजह ये है कि जिन मलिन बस्तियों में न तो मास्क है और न सोशल डिस्टेंसिंग वहां 11,622 लोगों के सैंपल लिए गए और किसी में कोरोना नहीं निकला.
ये भी पढ़ें: