लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना का प्रकोप जारी है. बीते 24 घंटों में कोरोना के 26780 नए केस सामने आए हैं और इस अवधि में 353 मरीजों की मौत भी हुई है. नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 14,25,916 तक जा पहुंची है. इस समय राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,59,844 है और अब तक 14,501 लोगों की मौत हो चुकी है. 


353 मरीजों की हुई मौत
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बृहस्पतिवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 353 और मरीजों की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 26780 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं, इसी दौरान 28902 मरीज ठीक भी हुए हैं. राज्य में इस समय 259844 कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है.


चार करोड़ 22 लाख से ज्यादा नमूनों की हो चुकी है जांच
प्रसाद ने कहा कि 30 अप्रैल तक प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 310783 थी मगर संक्रमण से उबरने की दर बढ़ने की वजह से अब इसमें 51000 से ज्यादा की कमी हो चुकी है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 225000 से ज्यादा नमूनों की जांच की गई और इनमें से 112000 आरटी पीसीआर टेस्ट थे. प्रदेश में अब तक चार करोड़ 22 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है.


गांवों में कोरोना टेस्टिंग की मुहिम शुरू
इस बीच, राज्य सरकार ने प्रदेश के 97000 गांवों में कोरोना टेस्टिंग की मुहिम शुरू कर दी है. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक समीक्षा बैठक में कहा कि प्रदेश के 97000 गांवों में कोविड-19 टेस्टिंग और स्क्रीनिंग का काम शुरू हो गया है. इसके अलावा प्रदेश में टीकाकरण का काम भी समुचित रफ्तार से चल रहा है.


नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं लोग
यूपी में कोरोना संक्रमण के रोजाना हजारों मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण की वजह से प्रदेश में रोजाना सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है. लोगों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है. हालांकि, राजधानी लखनऊ के लोगों पर इसका असर पड़ता नहीं दिख रहा है. राजधानी में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हुए नजर आ रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: 


बिजनौर: ग्रामीण इलाकों में तेजी से फैल रहा है कोरोना का संक्रमण, जानें- निगरानी समितियों की हकीकत


फाफामऊ श्मशान घाट पर आपदा को अवसर बनाने में लगे हैं लोग, पुलिस ने की सख्त कार्रवाई