लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार फैल रहा है. बीते 24 घंटों में कोरोना के 28076 नए केस सामने आए हैं और इस अवधि में 372 मरीजों की मौत भी हुई है. नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 14,53,679 तक जा पहुंची है. इस समय राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,54,118 है और बीते 24 घंटे में इलाज के बाद 33117 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है. अब तक इस संक्रमण से 14,873 लोगों की मौत हो चुकी है.


लखनऊ में 25 लोगों की हुई मौत
शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार यूपी की राजधानी लखनऊ में 1,982 नए संक्रमित केस मिले हैं और 25 लोगों की मौत हो गई. इसी अवधि में मेरठ में 1,817, गौतम बुद्ध नगर में 1,288 और सहारनपुर में 1,122 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. सर्वाधिक 31 संक्रमितों की मौत कानपुर में हुई है जबकि हापुड़ में 30, गाजीपुर में 18, हरदोई में 16, गोरखपुर में 15, मेरठ और गौतम बुद्ध नगर में 12-12, प्रयागराज और सोनभद्र में 11-11 तथा चंदौली में 10 और संक्रमितों ने अपनी जान गंवा दी है.




जारी है सियासत 
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सियासत भी जारी है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर कोरोना प्रबंधन और नियंत्रण में पूरी तरह विफल होने का आरोप लगाते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि वो खुद को सुरक्षित रखते हुए अपने गांव, आसपास की जनता की भरपूर सहायता का संकल्प लें और हरसंभव मदद करें. 


ये भी पढ़ें:  


अखिलेश यादव बोले- कोरोना प्रबंधन में सरकार विफल, सपा कार्यकर्ता करें पीड़ितों की मदद 


पश्चिमी यूपी में पांव पसार रहा है कोरोना, पंचायत चुनाव के बाद गांवों तक पहुंचा संक्रमण