लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 28287 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 2,08,000 पहुंच गई है. अब तक 6,61,311 लोग रिकवर हो चुके हैं. 


रविवार को 129 लोगों की हुई थी मौत
बता दें कि, रविवार को कोरोना संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 129 लोगों की मौत हुई थी जबकि, 30,596 नए मामले सामने आए थे. इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस की स्थिति पर टीम-11 के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि रेमडेसिविर जैसी जीवनरक्षक दवाओं की कालाबाजारी बड़ा अपराध है. इसमें संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट अथवा रासुका के अंतर्गत कठोरतम कार्रवाई की जाए.


अस्पतालों में बेड की कमी 
यूपी में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर रविवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा था कि, ''हमारी प्रतिदिन मुख्यमंत्री से वर्चुअल बैठक होती है. मामलों की संख्या को देखते हुए और हर जिलों में किस तरह का प्रबंधन हो रहा है इसे ध्यान में रखते हुए हम लोग इस पर निर्णय ले सकते हैं." स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने ये भी कहा था कि कोरोना के मरीजों की अचानक बढ़ी संख्या से अस्पतालों में बेड की कमी हो गई है. उन्होंने बताया था कि अभी हमें 200 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है और 30 अप्रैल तक 235 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत पड़ेगी. 


ये भी पढ़ें:  


योगी आदित्यनाथ बोले- दवाओं की कालाबाज़ारी करने वालों पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट और NSA