लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं लेरहा है. रविवार को कोरोना संक्रमण के एक दिन में अब तक सर्वाधिक 129 लोगों की मौत हुई है जबकि, इस दौरानम 30,596 नए मामले सामने आए हैं. अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 30,596 और लोग संक्रमित पाए गए जिससे अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8,51,620 हो गया है. 191457


9,830 लोगों की हो चुकी है मौत
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 129 और मरीजों की मौत होने के साथ ही अब तक कुल 9,830 लोग इस वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 9,041 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घर भेजा जा चुका है. प्रसाद के मुताबिक अब तक कुल 6,50,333 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर वापस गए हैं.


3.82 करोड़ से ज्यादा नमूनों की हो चुकी है जांच 
अपर मुख्‍य सचिव ने बताया कि राज्‍य में इस समय 191457 मरीजों का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि शनिवार को 2.36 लाख से ज्यादा कोरोना के नमूनों का परीक्षण किया गया और अब तक 3.82 करोड़ से ज्यादा कोरोना के नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी जिलों में कोविड मरीजों के लिए दो-दो सौ बेड बढ़ाए जा रहे हैं. अब तक एक करोड़ सात लाख 13654 कोविड-19 टीके की पहली और दूसरी खुराक दी जा चुकी है. 


लखनऊ में बेकाबू हैं हालात 
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में राजधानी लखनऊ में 5,551 नए मरीज सामने आए जबकि इसी अवधि में 22 मरीजों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में वाराणसी में 2,011, कानपुर नगर में 1,839 और प्रयागराज में 1,711 नए मरीज सामने आए हैं. प्रयागराज में 15, वाराणसी में 10 और कानपुर नगर में 8 मरीजों की मौत हुई है. 


ये भी पढ़ें:  


राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अधिकारियों से की बात, कहा- मास्क को किया जाए अनिवार्य, ना हो लापरवाही