UP Coronavirus Update: कोरोना की खतरनाक रफ्तार, सामने आए रिकॉर्ड 37238 केस, जानें- मौत का आंकड़ा
उत्तर प्रदेश में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 37238 नए मामले सामने आए हैं. अब तक राज्य में संक्रमण की चपेट में आने से 10737 लोगों की मौत हो चुकी है.
![UP Coronavirus Update: कोरोना की खतरनाक रफ्तार, सामने आए रिकॉर्ड 37238 केस, जानें- मौत का आंकड़ा UP Coronavirus Update 37238 new cases of corona revealed in 24 hours UP Coronavirus Update: कोरोना की खतरनाक रफ्तार, सामने आए रिकॉर्ड 37238 केस, जानें- मौत का आंकड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/23/2491dcfd2d3163108d50f5400997df67_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से हालात बिगड़ते जा रहे है. बीते 24 घंटों में कोरोना के 37238 नए केस सामने आए हैं. वहीं, इसी दौरान संक्रमण की चपेट में आने से 196 लोगों की मौत हुई है. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 10 लाख को पार कर गई है. इस समय 2 लाख 73 हजार 653 एक्टिव केस हैं और अब तक राज्य में 10737 लोगों की मौत हो चुकी है.
अस्पतालों में भर गए हैं बेड
कोरोना के फैलते संक्रमण के बीच अस्पतालों में बेड की संख्या लगातार कम होती जा रही है. ऑक्सीजन की कमी के कारण भी कई मरीजों की मौत हो चुकी है. कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते बीच लखनऊ के अस्पतालों में बेड भर गए हैं. अवध अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि, "हमारे पास बेड और ऑक्सीजन की कमी है. अस्पताल इस समय ओवरलोड है, हमें एक्स्ट्रा बेड भी लगाने पड़े हैं.''
फेल नजर आ रही है सरकार
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने देश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि सरकार ने बिना सोचे समझे बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन और वैक्सीन दूसरे देशों को निर्यात कर दिया, जिसकी वजह से देश में हाहाकार मच गया है. प्रमोद तिवारी ने आरोप लगाया है केंद्र सरकार की लापरवाही के चलते हालात इतने खराब हुए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वो ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड के पर्याप्त इंतजाम करें. वैक्सीनेशन की संख्या बढ़ाए. लोगों को जरूरी दवाएं और इंजेक्शन मुहैया कराए. सरकार सभी मामलों में फेल नजर आ रही है और लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
UP: बेटे की शादी में मंत्री जी भूले कोरोना प्रोटोकॉल, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, मुंह पर नहीं दिखा मास्क
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)