लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 44 और लोगों की मौत हो गई. इस दौरान 2,234 नए मरीजों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 44 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6438 हो गई है.
38,815 मरीजों का चल रहा है इलाज
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में अब तक 3,93,908 कोविड-19 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. इस तरह मरीजों के ठीक होने दर बढ़कर 89.5% हो गई है. प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 2,234 नए मरीजों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है, मगर इसी अवधि में 3,342 मरीज पूरी तरह ठीक भी हुए हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस वक्त 38,815 मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
1 करोड़ 20 लाख से अधिक टेस्ट हुए
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में अब तक कोविड-19 के 1 करोड़ 20 लाख से अधिक टेस्ट किए जाने पर संतोष जताया है. साथ ही टेस्टिंग कार्य को पूरी क्षमता से किए जाने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए हर स्तर पर सतर्कता और सावधानी बरतते हुए बचाव और उपचार के प्रभावी प्रबंध निरंतर जारी रखे जाएं.
चलाया जाए अभियान
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एल-3 कोविड चिकित्सालयों में एसजीपीजीआई से और एल-2 कोविड अस्पतालों में केजीएमयू से वर्चुअल आईसीयूका संचालन हो. इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पूरी सक्रियता से काम करें. कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए प्रचार-प्रसार के व्यापक अभियान चलाकर लोगों को निरंतर जागरूक किया जाए.
यह भी पढ़ें: